1

119 गाड़ियों पर होंगे निजी कंपनियों के विज्ञापन

शताब्दी 119 गाड़ियों के कोच के रंग आने वाले दिनों में एक से नजर आएंगे। इन गाड़ियाें के सभी कोच में मोबाइल चार्जिंग पाॅइंट, एलईडी, बोतल स्टैंड आदि की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। यह सभी काम पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) के आधार पर किए जाएंगे।

रेलवे ने अपनी आय बढ़ाने व यात्रियों को पहले से ज्यादा सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए देशभर की 119 ट्रेनों के विभिन्न श्रेणी के कोच पर प्राइवेट कंपनियों के विज्ञापन लगाने का निर्णय लिया है। इसके लिए सेंट्रलाइज टेंडर निकाला जाएगा। रेलवे की शर्त है कि इसके बदले में प्राइवेट कंपनी को कोच में ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं उपलब्ध करवाना होंगी।

कंपनियों को कोच पर किए जाने वाले विज्ञापन में रंग से लेकर अक्षर तक का आकार एक सा रखना पड़ेगा। नई दिल्ली में आयोजित एक उच्च स्तरीय बैठक में रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि यदि विज्ञापन के बदले संबंधित फर्म यात्री सुविधाएं बढ़ाएं तो अधिकतर ट्रेनों को इस योजना में शामिल कर दिया जाएगा।