Saturday, April 20, 2024
spot_img
Homeमीडिया की दुनिया से2 चाय के खर्चे में 1 करोड़ का टर्म इंश्योरेंस

2 चाय के खर्चे में 1 करोड़ का टर्म इंश्योरेंस

आजकल महंगाई बहुत बढ़ गई है। लेकिन इस बढ़ती महंगाई में आप थोड़ी सी समझदारी दिखाएं तो अपने परिवार की रिस्क को कवर कर सकते हैं। आप बहुत कम खर्च में अपने परिवार को सुरक्षा दे सकते हैं। जीहां सिर्फ रोजाना 2 चाय के खर्च में आप अपने परिवार को 1 करोड़ के इंश्योरेंस की सुरक्षा दे सकते हैं। कैसे। उससे पहले ये केस समझें।

हाल ही में मैं ऑटो से कहीं जा रहा था। ऐसे ही ऑटो वाले से बातचीत शुरू हो गई। ऑटो वाला बताने लगा कि घर में 2 बच्चे हैं पढ़ते हैं। ऑटो से घर खर्च निकल जाता है लेकिन कुछ भी बचत नहीं होती। मैने उससे पूछा कि क्या तुमने ऑटो का इंश्योरेंस करवाया है। बोला हां गाड़ी का इंश्योरेंस तो कानूनन जरूरी है ना, नहीं तो पुलिस परेशान करती है।

तुमने अपना इंश्योरेंस करवाया है क्या, मैने पूछा। बोला नहीं, मुझे क्या होगा। मैने उसे समझाया मान लो ऑटो का एक्सीडेंट हो जाता है और तुमको कुछ हो जाता है तो परिवार कौन चलाएगा। बच्चे स्कूल कैसे जाएंगे। बचत तो कुछ है नहीं तुम्हारे पास। अगर ऑटो को कुछ हो गया तो वापस आ जाएगा लेकिन अगर तुमको कुछ हुआ तो परिवार का क्या होगा।

ये उदाहरण हम पर भी लागू होता है। अगर घर में हम अकेले कमाने वाले सदस्य हैं और हमें कुछ हो जाता है तो परिवार अपना खर्च कैसे चलाएगा। क्या आप अपने बच्चे का जो भव्ािष्य सोंच रहे हैं वो बन पाएगा। ये सोंचने की जरूरत है।

टर्म इंश्योरेंस प्लान है विकल्प

इससे बचने के लिए टर्म इंश्योरेंस प्लान विकल्प है। टर्म इंश्योरेंस प्लान एक तरह का लाइफ इंश्योरेंस है। इसमें सालाना प्रीमियम भरना होता है। इसमें आपको मैच्युरिटी पर कोई रिटर्न नहीं मिलता। लेकिन अगर आपको कुछ होता है तो टर्म के दौरान पूरा सम अश्योर्ड एक साथ परिवार को मिलता है। ये इंश्योरेंस प्लान एजेंट के जरिए और ऑनलाइन भी खरीदे जा सकते हैं।

ऑनलाइन खरीदने पर ये प्लान सस्ते मिलते हैं क्योंकि इसमें एजेंट का कमीशन नहीं होता और कंपनी सीधे आपको ये प्लान बेचती हैं। टर्म इंश्योरेंस प्लान आपकी सालाना आय से 10 गुना तक खरीद सकते हैं। मतलब अगर आपकी सालाना आय 5 लाख है तो आपके लिए 50 लाख का टर्म इंश्योरेंस पर्याप्त है।

1 करोड़ का बीमा 2 चाय के खर्चे में कैसे

अगर आपकी उम्र 30 साल है और आप धूम्रपान नहीं करते हैं तो आपको 1 करोड़ का बीमा सालाना 6154 रुपए के प्रीमियम में ही मिल सकता है। ये 30 साल का बीमा होगा। यानि एक दिन का खर्च सिर्फ 16 रुपए 86 पैसे आएगा। ये खर्च मुश्किल से 2 चाय के बराबर बैठता है। अगर आपकी उम्र 35 साल है तो प्रीमियम का खर्च 8 हजार रुपए आएगा। और आप 40 साल के हैं तो करीब 11,856 का खर्च आएगा। मतलब एक दिन में करीब 33 रुपए का खर्च। इतने कम खर्च में आप अपने परिवार को सुरक्षा दे सकते हैं।

1 करोड़ का 30 साल के लिए बीमा

कंपनी उम्र 30 साल (प्रीमियम) उम्र 40 साल(प्रीमियम) 

भारती एक्सा लाइफ (88.13%)* 6,154 11,856 

रिलायंस लाइफ (81.97%)* 7,426 15,925 

एडलवाइज टोकियो (60%)* 8,208 15,378

एगोन रेलिगेयर (90.37%)* 8,322 16,188

मैक्स लाइफ (93.86%)* 12,654 26,220

icici प्रूडेंशियल लाइफ (94.01%)* 12,654 26,334

एसबीआई लाइफ (91.06%)* 13,327 30,496

एचडीएफसी लाइफ(94.01%)* 15,431 33,767

एलआईसी (98.14)* 19,700 36,800

* क्लैम सेटलमेंट रेश्यो (कंपनी को जितने क्लैम मिले उनमें से कंपनी ने कितने क्लैम सेटल किए इसका रेश्यो)

क्लैम सेटलमेंट रेश्यो देखें

एलआईसी इसलिए ज्यादा प्रीमियम वसूल रही हैं क्योंकि उसका क्लैम सेटलमेंट रेश्यो बाकि कंपनियों से बहुत अच्छा है। आप किसी भी कंपनी का इंश्योरेंस खरीद रहें हैं तो उसका क्लैम सेटलमेंट रेश्यो जरूर देखें।

 

कंपेयर भी करें

अगर आपको थोड़ी बहुत कंप्यूटर की जानकारी है तो आप ऑनलाइन टर्म इंश्योरेंस आसानी से खरीद सकते हैं। ऑनलाइन इंश्योरेंस प्लान खरीदते समय आप इनको कंपेयर भी कर सकते हैं। अगर आप एक मिनिमम रकम से ज्यादा का बीमा कराते हैं तो कंपनी आपका मेडिकल टेस्ट करेगी। मसलन 50 लाख से ऊपर का बीमा कराने पर कंपनी आपका मेडिकल करवा सकती है। तो थोड़ा खर्च बचाएं और अपने परिवार के लिए टर्म इंश्योरेंस प्लान जरूर खरीदें।

 

साभार- http://naidunia.jagran.com/ से 

image_print

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -spot_img

वार त्यौहार