Friday, March 29, 2024
spot_img
Homeप्रेस विज्ञप्ति26 वाँ आशीर्वाद पुरस्कार समारोह संपन्न

26 वाँ आशीर्वाद पुरस्कार समारोह संपन्न

मुंबई की सुप्रसिद्ध साहित्यिक सांस्कृतिक संस्था आशीर्वाद का 26वाँ राजभाषा पुरस्कार समारोह भारतीय सीमाशुल्क अंचल – 1 के संयुकत आयोजन 27 सितंबर को संपन्न हुआ । समारोह की अध्यक्षता भारतीय सीमाशुल्क मुंबई अंचल – 1 के मुख्य आयुक्त राजीव टंडन ने की तथा प्रमुख अतिथि थे पुलिस महानिरीक्षक कैसर खालिद, वरिष्ठ पत्रकार विश्वनाथ सचदेव, नवभारत टाइम्स के संपादक सुंदरचंद ठाकुर तथा यूनियन बैंक के अध्यक्ष केवल हांडा उपस्थित थे । इस वर्ष भारत सरकार के कार्यालयों में प्रथम पुरस्कार मध्य रेल, द्वितीय तथा तृतीय क्रमश पश्चिम रेलवे व भारत सरकार टकसाल विभाग ने प्राप्त किये । राष्ट्रीयकृत बैंकों में यूनियन बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र व सेन्ट्रल बैंक को प्रदत्त किया गया । भारत सरकार के बड़े उपक्रमों में विजेता रहे भारतीय जीवन बीमा निगम, न्यूक्लियर पॉवर व इंडियन ऑयल । भारत के छोटे उपक्रमों में प्रथम पुरस्कार भारतीय कपास निगम, राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम व साधारण बीमा निगम के नाम रहा।

इस अवसर पर भारतीय जीवन बीमा निगम के प्रबंध निदेशक हेमंत भार्गव व भारतीय स्टेट बैंक के उप प्रबंध निदेशक प्रशांत कुमार को राजभाषा रत्न से पुरस्कृत किया गया । आशीर्वाद राजभाषा गौरव सम्मान प्राप्त हुआ इंडियन ऑयल के अरूप अनुपम भट्टाचार्य, न्यू इडिया इंश्योरेंस की तजिंदर मुखर्जी, भारतीय कपास के निदेशक (वित्त) के प्रदीप अग्रवाल, भारतीय स्टेट बैंक के ए.वी.ब्रह्मराव, माझगाँव डॉक के संतोष कुमार मल्लिक, सेन्ट्रल बैंक के फील्ड महाप्रबंधक के.के. तनेजा तथा विजया बैंक के महाप्रबंधक रमेश मिगलानी।

वरिष्ठ पत्रकार विश्वनाथ सचदेव ने अपने वक्तव्य में कहा कि हम हिंदी को कब तक प्रोत्साहन देते रहेंगे ? हमें हिंदी को स्वभाषा घोषित करके अन्य भारतीय भाषाओं को भी सम्मानजनक स्थान देना चाहिए । नवभारत टाइम्स के संपादक सुंदरचंद ठाकुर ने कहा कि युवा पीढ़ी को हिंदी से जोड़ने की बहुत आवश्यकता है । हमें अंग्रेजी से कोई विरोध नहीं है परंतु नई पीढ़ी जो हिंदी से दूर होती जा रही है को वापस लाने की आवश्यकता है । पुलिस महानिरीक्षक कैसर खालीद ने कहा कि जिस भाषा से हम प्यार करते हैं उस भाषा को सीखने की आवश्यकता नहीं पड़ती वह अपने आप हम सीख जाते हैं ।

समारोह अध्यक्ष मुख्य सीमाशुल्क आयुक्त राजीव टंडन ने कहा कि राजस्व विभाग जैसे महत्वपूर्ण विभाग में हिन्दी रोज़मर्रा की भाषा के रूप में बहुत बड़ी भूमिका निभाती है । प्रचुर शब्द भंडार, समुन्नत भाषा व्याकरण के साथ हिन्दी एक ही विचार को कई रूपों में अभिव्यक्त करने में सक्षम है।

प्रारंभ में आशीर्वाद संस्था के निदेशक डॉ उमाकांत बाजपेयी ने संस्था परिचय दिया । संस्था अध्यक्ष बृजमोहन अग्रवाल ने स्वागत तथा पुरस्कार समिति के अध्यक्ष सुरेश चतुर्वेदी ने पुरस्कार चयन पर प्रकाश डाला व कार्यक्रम में हास्य व्यंग्य की फुहारों से सजाया कवि सुभाष काबरा, महेश दुबे, रजनीकान्त मिश्रा, संजय बंसल ने । समारोह को दिशा देने वाले वाणी रही डॉ. अनंत श्रीमाली की । आभार प्रस्ताव व्यक्त किया मुख्य संयोजिका नीता बाजपेयी ने ।

फोटो में दाएँ से बाएँ – भारतीय जीवन बीमा निगम के प्रबंध निदेेशक हेमंत भार्गव, वरिष्ठ पत्रकार विश्वनाथ सचदेव, आशीर्वाद के निदेशक डॉ उमाकांत बाजपेयी, बृजमोहन अग्रवाल, मुख्य सीमाशुल्क आयुक्त मुंबई अंचल 1 राजीव टंडन, पुलिस महानिरीक्षक कैसर खालिद, यूनियन बैंक के अध्यक्ष केवल हांडा, पुरस्कार समिति आशीर्वाद के सुरेश चतुर्वेदी

संपर्क
नीता बाजपेयी
आशीर्वाद

9757076320

image_print

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -spot_img

वार त्यौहार