Thursday, March 28, 2024
spot_img
Homeप्रेस विज्ञप्तिपश्चिम रेलवे द्वारा 13 ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेनों की 304 सेवाएँ चलाने...

पश्चिम रेलवे द्वारा 13 ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेनों की 304 सेवाएँ चलाने की योजना

आगामी ग्रीष्मकालीन अवकाशों के दौरान नियमित ट्रेनों में अतिरिक्त भीड़ कम करने हेतु तथा यात्रियों की बेहतर सुविधा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पश्चिम रेलवे द्वारा अप्रैल, 2017 से विभिन्न गंतव्यों हेतु 13 ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेनों की 304 सेवाएँ चलाने की योजना बनाई गई है। इन 13 विशेष ट्रेनों में से 6 मुंबई से, 2 अहमदाबाद से, 2 गांधीधाम से तथा वलसाड, ओखा तथा इंदौर से 1-1 विशेष ट्रेन चलाई जायेंगी।

सुविधा ट्रेनों की बुकिंग 30 दिन की अग्रिम अवधि तथा विशेष किरायों की ट्रेनों की बुकिंग यात्रा की तारीख से 60 दिनों की अग्रिम आरक्षण अवधि के अनुसार पीआरएस काउंटरों तथा आईआरसीटीसी की वेबसाइट के ज़रिये शुरू होगी।

· मुंबई सेंट्रल-लखनऊ साप्ताहिक सुपरफास्ट सुविधा विशेष ट्रेन (24 सेवाएँ)

ट्रेन सं. 82907 मुंबई सेंट्रल-लखनऊ साप्ताहिक सुपरफास्ट सुविधा विशेष ट्रेन मुंबई सेंट्रल से प्रत्येक गुरुवार को 19.45 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 20.40 बजे लखनऊ पहुँचेगी। यह ट्रेन 13 अप्रैल से 29 जून, 2017 तक चलेगी।

इसी प्रकार वापसी में ट्रेन सं. 82908 लखनऊ-मुंबई सेंट्रल साप्ताहिक सुपरफास्ट सुविधा विशेष ट्रेन लखनऊ से प्रत्येक शुक्रवार को 22.35 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 23.10 बजे मुंबई सेंट्रल पहुँचेगी। यह ट्रेन 14 अप्रैल से 30 जून, 2017 तक चलेगी।

इस ट्रेन में एसी II टियर, एसी III टियर, शयनयान तथा पेंट्री कार डिब्बे होंगे।

यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, रतलाम, उज्जैन, बीना, झाँसी, उरई तथा कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर ठहरेगी।

ट्रेन सं. 82907 की बुकिंग 14 मार्च, 2017 से सभी यात्री आरक्षण केन्द्रों तथा आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर प्रारम्भ होगी।

· बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर साप्ताहिक सुविधा विशेष ट्रेन (24 सेवाएँ)

ट्रेन सं. 82909 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर साप्ताहिक सुविधा विशेष ट्रेन बांद्रा टर्मिनस से प्रत्येक शनिवार को 05.10 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 14.25 बजे गोरखपुर पहुँचेगी। यह ट्रेन 8 अप्रैल से 24 जून, 2017 तक चलेगी।

इसी प्रकार वापसी में ट्रेन सं. 82910 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुविधा विशेष ट्रेन गोरखपुर से प्रत्येक रविवार को 20.55 बजे प्रस्थान करेगी और मंगलवार को 10.20 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुँचेगी। यह ट्रेन 9 अप्रैल से 25 जून, 2017 तक चलेगी।

इस ट्रेन में एसी II टियर, एसी III टियर, द्वितीय श्रेणी के शयनयान तथा पेंट्री कार डिब्बे होंगे।

यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, भरूच, वडोदरा, गोधरा, दाहोद, रतलाम, नागदा, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, हिंडौन सिटी, भरतपुर, अछनेरा, मथुरा जं., हाथरस सिटी, कासगंज, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, गोंडा एवं बस्ती स्टेशनों पर ठहरेगी।

ट्रेन सं. 82909 की बुकिंग 9 मार्च, 2017 से सभी यात्री आरक्षण केन्द्रों तथा आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर प्रारम्भ होगी।

· बान्द्रा टर्मिनस-जम्मू तवी साप्ताहिक एसी सुपरफास्ट विशेष ट्रेन (विशेष किराये पर) (24 सेवाएँ)

ट्रेन सं. 09021 बान्द्रा टर्मिनस-जम्मू तवी साप्ताहिक एसी सुपरफास्ट विशेष ट्रेन बान्द्रा टर्मिनस से प्रत्येक सोमवार को 05.10 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 15.30 बजे जम्मू तवी पहुँचेगी। यह ट्रेन 10 अप्रैल से 26 जून, 2017 तक चलेगी।

इसी प्रकार, वापसी में ट्रेन सं. 09022 जम्मू तवी-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष ट्रेन जम्मू तवी से प्रत्येक मंगलवार को 23.15 बजे प्रस्थान करेगी और गुरुवार को 10.20 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुँचेगी। यह ट्रेन 11 अप्रैल से 27 जून, 2017 तक चलेगी।

इस ट्रेन में II एसी, III एसी एवं एसी चेयरकार डिब्बे होंगे।

यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, भरूच, वडोदरा, गोधरा, दाहोद, रतलाम, नागदा, कोटा, सवाई माधोपुर, हिंडौन सिटी, मथुरा जं., नई दिल्ली, अम्बाला कैंट, लुधियाना, जालंधर कैंट तथा पठानकोट कैंट स्टेशनों पर ठहरेगी।

ट्रेन सं. 09021 की बुकिंग 22 फरवरी, 2017 से सभी यात्री आरक्षण केन्द्रों तथा आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर प्रारम्भ होगी।

· मुंबई सेंट्रल-नई दिल्ली साप्ताहिक एसी सुपरफास्ट विशेष ट्रेन (विशेष किराये पर) (24 सेवाएँ)
ट्रेन सं. 09005 मुंबई सेंट्रल-नई दिल्ली साप्ताहिक एसी सुपरफास्ट विशेष ट्रेन मुंबई सेंट्रल से प्रत्येक शुक्रवार को 16.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 07.55 बजे नई दिल्ली पहुँचेगी। यह ट्रेन 14 अप्रैल से 30 जून, 2017 तक चलेगी।

इसी प्रकार वापसी में 09006 नई दिल्ली-मुंबई सेंट्रल साप्ताहिक एसी सुपरफास्ट विशेष ट्रेन नई दिल्ली से प्रत्येक शनिवार को 14.50 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 06.55 बजे मुंबई सेंट्रल पहुँचेगी। यह ट्रेन 15 अप्रैल से 1 जुलाई, 2017 तक चलेगी।

इस ट्रेन में II एसी, III एसी एवं पेंट्री कार डिब्बे होंगे।

यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में वडोदरा एवं कोटा स्टेशनों पर रुकेगी।

ट्रेन सं. 09005 की बुकिंग 24 फरवरी, 2017 से सभी यात्री आरक्षण केन्द्रों तथा आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर प्रारम्भ होगी।

· मुंबई सेंट्रल-जालंधर सिटी साप्ताहिक एसी विशेष ट्रेन (विशेष किराये पर) (24 सेवाएँ)

ट्रेन सं. 09003 मुंबई सेंट्रल-जालंधर सिटी साप्ताहिक एसी विशेष ट्रेन मुंबई सेंट्रल से प्रत्येक रविवार को 23.05 बजे प्रस्थान करेगी और मंगलवार को 09.15 बजे जालंधर सिटी पहुँचेगी। यह ट्रेन 9 अप्रैल से 25 जून, 2017 तक चलेगी।

इसी प्रकार वापसी में ट्रेन सं. 09004 जालंधर सिटी-मुंबई सेंट्रल साप्ताहिक एसी विशेष ट्रेन जालंधर सिटी से प्रत्येक मंगलवार को 11.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 23.10 बजे मुंबई सेंट्रल पहुँचेगी। यह ट्रेन 11 अप्रैल से 27 जून, 2017 तक चलेगी।

इस ट्रेन में एसी II टियर, एसी III टियर तथा पेंट्री कार डिब्बे होंगे।

यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, भरूच, वडोदरा, गोधरा, दाहोद, रतलाम, नागदा, भवानी मंडी, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, हिंडौन सिटी, भरतपुर, मथुरा जं., हज़रत निज़ामुद्दीन, सहारनपुर, अम्बाला कैंट तथा लुधियाना स्टेशनों पर ठहरेगी।

ट्रेन सं. 09003 की बुकिंग 26 फरवरी, 2017 से सभी यात्री आरक्षण केन्द्रों तथा आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर प्रारम्भ होगी।

· बांद्रा टर्मिनस-अहमदाबाद साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष ट्रेन (विशेष किराये पर) (24 सेवाएँ)

ट्रेन सं. 09029 बांद्रा टर्मिनस-अहमदाबाद साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष ट्रेन प्रत्येक शनिवार को बांद्रा टर्मिनस से 00.20 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 08.25 बजे अहमदाबाद पहुँचेगी। यह ट्रेन 8 अप्रैल से 24 जून, 2017 तक चलेगी।

इसी प्रकार वापसी में ट्रेन सं. 09030 अहमदाबाद-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष ट्रेन प्रत्येक शनिवार को अहमदाबाद से 21.50 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 06.15 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुँचेगी। यह ट्रेन 8 अप्रैल से 24 जून, 2017 तक चलेगी।

इस ट्रेन में एसी II टियर, एसी III टियर, शयनयान एवं द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे।

यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, भरूच, वडोदरा, आणंद तथा नडियाद स्टेशनों पर ठहरेगी।

ट्रेन सं. 09029 तथा 09030 की बुकिंग 26 फरवरी, 2017 से सभी यात्री आरक्षण केन्द्रों तथा आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर प्रारम्भ होगी।

· अहमदाबाद-दिल्ली सराय रोहिल्ला साप्ताहिक एसी सुपरफास्ट विशेष ट्रेन (विशेष किराये पर) (24 सेवाएँ)

ट्रेन सं. 09413 अहमदाबाद-दिल्ली सराय रोहिल्ला साप्ताहिक एसी सुपरफास्ट विशेष ट्रेन अहमदाबाद से प्रत्येक शनिवार को 16.10 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 06.50 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुँचेगी। यह ट्रेन 8 अप्रैल से 24 जून, 2017 तक चलेगी।

इसी प्रकार वापसी में ट्रेन सं. 09414 दिल्ली सराय रोहिल्ला-अहमदाबाद साप्ताहिक एसी सुपरफास्ट विशेष ट्रेन दिल्ली सराय रोहिल्ला से प्रत्येक रविवार को 15.50 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 07.00 बजे अहमदाबाद पहुँचेगी। यह ट्रेन 9 अप्रैल से 25 जून, 2017 तक चलेगी।

इस ट्रेन में एसी II टियर, एसी III टियर तथा पेंट्रीकार डिब्बे होंगे।

यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में पालनपुर, आबू रोड, अजमेर, जयपुर तथा गुड़गाँव स्टेशनों पर ठहरेगी।

ट्रेन सं. 09413 की बुकिंग 24 फरवरी, 2017 से सभी यात्री आरक्षण केन्द्रों तथा आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर प्रारम्भ होगी।

· अहमदाबाद-पटना साप्ताहिक एसी विशेष ट्रेन (विशेष किराये पर) (वाया आणंद, गोधरा) (24 सेवाएँ)

ट्रेन सं. 09411 अहमदाबाद-पटना साप्ताहिक एसी विशेष टेन अहमदाबाद से प्रत्येक सोमवार को 23.25 बजे प्रस्थान करेगी और बुधवार को 08.45 बजे पटना पहुँचेगी। यह ट्रेन 10 अप्रैल से 26 जून, 2017 तक चलेगी।

इसी प्रकार वापसी में ट्रेन सं. 09412 पटना-अहमदाबाद साप्ताहिक एसी विशेष ट्रेन पटना से प्रत्येक बुधवार को 11.35 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 19.00 बजे अहमदाबाद पहुँचेगी। यह ट्रेन 12 अप्रैल से 28 जून, 2017 तक चलेगी।

इस गाड़ी में II एसी, III एसी तथा पेंट्रीकार डिब्बे होंगे।

यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में नडियाड, आणंद, वडोदरा, गोधरा, दाहोद, रतलाम, नागदा, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, हिंडौन सिटी, बयाना, आगरा फोर्ट, टुंडला, कानपुर, इलाहाबाद, मुगलसराय, बक्सर, आरा तथा दानापुर स्टेशनों पर रुकेगी।

ट्रेन सं. 09411 की बुकिंग 24 फरवरी, 2017 से सभी यात्री आरक्षण केन्द्रों तथा आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर प्रारम्भ होगी।

· वलसाड-छपरा साप्ताहिक सुविधा विशेष ट्रेन (22 सेवाएँ)

ट्रेन सं. 82911 वलसाड-छपरा साप्ताहिक सुविधा विशेष ट्रेन वलसाड से प्रत्येक रविवार को 22.35 बजे प्रस्थान करेगी और मंगलवार को 06.00 बजे छपरा पहुँचेगी। यह ट्रेन 16 अप्रैल से 25 जून, 2017 तक चलेगी।

इसी प्रकार वापसी में ट्रेन सं. 82912 छपरा-वलसाड साप्ताहिक सुविधा विशेष ट्रेन छपरा से प्रत्येक मंगलवार को 07.35 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 15.10 बजे वलसाड पहुँचेगी। यह ट्रेन 18 अप्रैल से 27 जून, 2017 तक चलेगी।

इस ट्रेन में एसी II टियर, एसी III टियर, शयनयान तथा द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे।

यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में उधना, नंदुरबार, अमलनेर, जलगाँव, भुसावल, खंडवा, हरदा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, सतना, माणिकपुर, इलाहाबाद, वाराणसी तथा बलिया स्टेशनों पर ठहरेगी।

ट्रेन सं. 82911 की बुकिंग 17 मार्च, 2017 से सभी यात्री आरक्षण केन्द्रों तथा आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर प्रारम्भ होगी।

· गांधीधाम-जालंधर सिटी साप्ताहिक विशेष किराये पर विशेष ट्रेन (24 सेवाएँ)
ट्रेन सं. 09453 गांधीधाम-जालंधर सिटी साप्ताहिक विशेष ट्रेन गांधीधाम से प्रत्येक सोमवार को 17.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 22.50 बजे जालंधर सिटी पहुँचेगी। यह ट्रेन 10 अप्रैल से 26 जून, 2017 तक चलेगी।

इसी प्रकार वापसी में ट्रेन सं. 09454 जालंधर सिटी-गांधीधाम साप्ताहिक एसी विशेष ट्रेन जालंधर सिटी से प्रत्येक बुधवार को 05.50 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 09.30 बजे गांधीधाम पहुँचेगी। यह ट्रेन 12 अप्रैल से 28 जून, 2017 तक चलेगी।

इस ट्रेन में एसी II टियर, एसी III टियर, शयनयान तथा द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे।

यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में भचाऊ, सामाखियाली, संतलपुर, राधनपुर, दियोदर, भिलड़ी, दीसा, पालनपुर, आबूरोड, फालना, मारवाड़ जं., ब्यावर, अजमेर, किशनगढ़, फुलेरा, रिंगस, श्रीमाधोपुर, नीम का थाना, नरनौल, अटेली, रेवाड़ी, चरखी दादरी, भिवानी, हन्सी, हिसार तथा लुधियाना स्टेशनों पर ठहरेगी।

ट्रेन सं. 09453 की बुकिंग 22 फरवरी, 2017 से सभी यात्री आरक्षण केन्द्रों तथा आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर प्रारम्भ होगी।

· गांधीधाम-तिरुनेलवेली साप्ताहिक विशेष ट्रेन (विशेष किराये पर) (वाया वसई रोड) (18 सेवाएँ)

ट्रेन सं. 09458 गांधीधाम-तिरुनेलवेल्ली साप्ताहिक विशेष ट्रेन प्रत्येक सोमवार को गांधीधाम से 13.50 बजे प्रस्थान करेगी और बुधवार को 11.30 बजे बजे तिरुनेलवेली पहुँचेगी। यह ट्रेन 10 अप्रैल से 5 जून, 2017 तक चलेगी। यह ट्रेन वसई रोड स्टेशन पर प्रत्येक मंगलवार 03.10 बजे पहुँचेगी।

इसी प्रकार वापसी में ट्रेन सं. 09457 तिरुनेलवेली-गांधीधाम साप्ताहिक विशेष ट्रेन प्रत्येक गुरुवार को तिरुनेलवेली से 07.45 बजे प्रस्थान कर शनिवार को 04.30 बजे गांधीधाम पहुँचेगी। यह ट्रेन 13 अप्रैल से 8 जून, 2017 तक चलेगी। यह ट्रेन वसई रोड स्टेशन पर प्रत्येक शुक्रवार 15.10 बजे पहुँचेगी।

इस ट्रेन में एसी II टियर, एसी III टियर, शयनयान एवं द्वितीय श्रेणी के डिब्बे होंगे।

यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में भचाऊ, सामाखियाली जं., ध्रांगध्रा, वीरमगाम, अहमदाबाद, नाडियाद जं., आणंद, वडोदरा, सूरत, वापी, वसई रोड, पनवेल, रोहा, चिपलूण, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, करमाली, मडगाँव, कारवार, कुमटा, उड्डुपी, मैंगलोर जं. कासरगोड, कन्नूर, कोझीकोड, तिरूर, सोरानूर जं., त्रिशूर, एर्नाकुलम जं., एलापुझा, कोलम, त्रिवेंद्रम, नागरकोईल टाउन और वल्लियूर स्टेशनों पर ठहरेगी।

ट्रेन सं. 09458 की बुकिंग 22 फरवरी, 2017 से सभी यात्री आरक्षण केन्द्रों तथा आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर प्रारम्भ होगी।

· इंदौर -पटना साप्ताहिक विशेष ट्रेन (विशेष किराये पर) (24 सेवाएँ)

ट्रेन सं. 09305 इंदौर-पटना साप्ताहिक विशेष ट्रेन इंदौर से प्रत्येक रविवार को 10.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 12.35 बजे पटना पहुँचेगी। यह ट्रेन 9 अप्रैल से 25 जून, 2017 तक चलेगी।

इसी प्रकार वापसी में ट्रेन सं. 09306 पटना-इंदौर साप्ताहिक विशेष ट्रेन पटना से प्रत्येक सोमवार को 17.25 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 22.00 बजे इंदौर पहुँचेगी। यह ट्रेन 10 अप्रैल से 26 जून, 2017 तक चलेगी।

इस ट्रेन में एसी II टियर, एसी III टियर, शयनयान तथा द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे।

यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में देवास, उज्जैन, शुजालपुर, सिहोर, बैरागढ़, बीना, झाँसी, उरई, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, वाराणसी, मुगलसराय, बक्सर, आरा तथा दानापुर स्टेशनों पर ठहरेगी।

ट्रेन सं. 09305 की बुकिंग 24 फरवरी, 2017 से सभी यात्री आरक्षण केन्द्रों तथा आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर प्रारम्भ होगी।

· ओखा-साईंनगर शिर्डी साप्ताहिक विशेष ट्रेन (विशेष किराये पर) (वाया वसई रोड)(24 सेवाएँ)

ट्रेन सं. 09564 ओखा- साईंनगर शिर्डी साप्ताहिक विशेष ट्रेन ओखा से प्रत्येक मंगलवार को 18.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 20.00 बजे साईंनगर शिर्डी पहुँचेगी। यह ट्रेन 11 अप्रैल से 27 जून, 2017 तक चलेगी। यह ट्रेन वसई रोड स्टेशन पर प्रत्येक बुधवार 11.35 बजे पहुँचेगी।

इसी प्रकार वापसी में ट्रेन सं. 09563 साईंनगर शिर्डी-ओखा साप्ताहिक विशेष ट्रेन साईंनगर शिर्डी से प्रत्येक बुधवार को 22.25 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 22.00 बजे ओखा पहुँचेगी। यह ट्रेन 12 अप्रैल से 28 जून, 2017 तक चलेगी। यह ट्रेन वसई रोड स्टेशन पर प्रत्येक गुरुवार 04.50 बजे पहुँचेगी।

इस ट्रेन में एसी II टियर, शयनयान तथा द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे।

यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में द्वारका, खम्बालिया, जामनगर, हापा, राजकोट, वांकानेर, सुरेन्द्रनगर, वीरमगाम, अहमदाबाद, नडियाड, आणंद, वडोदरा, सूरत, वापी, वसई रोड, कल्याण, इगतपुरी, नाशिक, मनमाड तथा कोपरगाँव स्टेशनों पर ठहरेगी।

ट्रेन सं. 09564 की बुकिंग 22 फरवरी, 2017 से सभी यात्री आरक्षण केन्द्रों तथा आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर प्रारम्भ होगी।

image_print

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -spot_img

वार त्यौहार