1

श्री लोहानी की पहल पर पटरी पर उतरा 70 साल पुराना जादू

नई दिल्ली : विश्व की पहली हेरिटेज ब्रॉडगेज भाप से चलने वाली नियमित साप्ताहिक ट्रेन का रविवार को रेलवे ने शुभारंभ कर दिया. इस रेलगाड़ी का परिचालन गुड़गांव में गढ़ी हरसरू रेलवे से स्टेशन से फरुखनगर के बीच किया जा रहा है. 23 सितम्बर से इस गाड़ी का नियमित परिचालन शुरू कर दिया गया है. यह रेलगाड़ी हर रविवार को चलायी जाएगी. भाप के इंजन से चलने वाली रेलगाड़ी का परिचालन देश में लगभग 25 साल पहले बंद हो गया था. 25 साल बाद भाप के इंजन से चलने वाली गाड़ी का नियमित परिचालन शुरू किया गया है. रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष अश्वनी लोहानी ने 15 सितंबर, 2018 को ‘स्वच्छता ही सेवा’ सप्ताह के शुभारंभ के दिन इस रेलगाड़ी को चलाए जाने की घोषणा की थी।

भाप के इंजन से चलने वाली इस रेलगाड़ी को मुख्य रूप से यात्रियों को भाप के इंजनों और इनसे चलने वाली रेलगाड़ियों के प्रति जागरूक करने के लिए चलाया गया है. इस रेलगाड़ी का किराया मात्र 10 रुपये रखा गया है. 10 रुपये में यात्री गढ़ी हरसरू से फर्रुखनगर रेलवे स्टेशन की यात्रा कर सकते हैं.

दुनिया भर में बहुत से लोगों में भाप के इंजनों से चलने वाली रेलगाड़ियों का क्रेज है. ऐसे में माना जा रहा है भाप के इंजन से चलने वाली रेलगाड़ी की यह नियमित सेवा विश्व भर के पर्यटक और भाप से चलने वाली रेलगाड़ियों को पसंद करने वाले लोगों को अपनी ओर आकर्षित करेगी. इससे इस क्षेत्र में पर्यटन से जुड़ी अन्य संभावनाओं को भी प्रोत्साहन मिलेगा.

इस समय इस रेलगाड़ी को डब्ल्यू.पी.-7200 ‘आजाद’ इंजन के जरिए चलाया जा रहा है. यह इंजन वर्ष 1947 में मैसर्स बाल्डविन लोकोमोटिव वर्क्स यू.एस.ए. द्वारा निर्मित किया गया था. इसे सन 1947 में भारत लाया गया था. यह आजाद भारत का पहला इंजन था इसीलिए इसका नाम ‘आजाद’ रखा गया था. इस इंजन को मैकेनिकल इंजीनियरिंग की दक्षता के साथ इसके पुराने रूप में सहेज कर रखा गया है.

भाप के इंजन से चलने वाली ये विशेष रेलगाड़ी गढ़ी हरसरू रेलवे स्टेशन से सुबह 9.30 बजे चलेगी. रास्ते में यह गाड़ी 9.53 बजे सुलतानपुर कलियवास रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी. 2 मिनट इस रेलवे स्टेशन पर रुकने के बाद यह गाड़ी 9.55 बजे यहां से चल देगी. यहो से चलने के बाद यह रेलगाड़ी 10.15 बजे फरुखनगर रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी. फरुखनगर रेलवे स्टेशन से ये रेलगाड़ी दोपहर 11.15 बजे रवाना होगी. वापसी में यह गाड़ी गढ़ी हरसरू रेलवे स्टेशन पर दोपहर 12 बजे पहुंचेगी.