1

डाक विभाग द्वारा जोधपुर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 68वां गणतंत्र दिवस

डाक विभाग द्वारा जोधपुर में 26 जनवरी, 2017 को 68वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र, जोधपुर के निदेशक डाक सेवाएँ श्री कृष्ण कुमार यादव ने पोस्टमास्टर जनरल कार्यालय में आयोजित समारोह में ध्वजारोहण किया। समारोह में क्षेत्रीय कार्यालय एवं जोधपुर डाक मंडल में विभिन्न्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 39 अधिकारियों और कर्मचारियों को डाक निदेशक ने सम्मानित भी किया।

इस अवसर पर राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र, जोधपुर के निदेशक डाक सेवाएँ श्री कृष्ण कुमार यादव ने अपने संबोधन में कहा कि संविधान द्वारा दिए गए अधिकारों के साथ-साथ हमें अपने कर्तव्यों का भी एहसास होना चाहिए और एक जिम्मेदार नागरिक और सरकारी व्यवस्था के अंग दोनों रूप में, संविधान द्वारा स्थापित तंत्र की मजबूती हेतु कार्य करते हुए इसके लाभों को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने का कार्य करना चाहिए। श्री यादव ने कहा कि हमारा दायित्व होना चाहिए कि सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाएं आम जन तक पहुंचें और इसके लिए हमें अधिक प्रभावी और प्रतिबद्ध रूप में कार्य करना होगा।

देश को आजादी दिलाने वाले शहीदों और महापुरुषों का स्मरण करते हुए निदेशक डाक सेवाएँ श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि उनके बलिदान और त्याग के कारण ही आज हम आजादी के खुशनुमा माहौल में साँस ले रहे हैं। इन महापुरुषों के सपनों को आत्मसात करते हुए ही भारत देश ने एक कल्याणकारी संविधान बनाया, अत: हमें इसकी कीमत पहचानते हुए इसमें समाहित भावनाओं को अक्षुण्ण रखना होगा। श्री यादव ने कहा कि गणतंत्र दिवस प्रसन्नता का दिवस है इस दिन सभी भारतीय नागरिकों को मिलकर अपने लोकतंत्र की उपलब्धियों का उत्सव मनाना चाहिए और एक शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण एवं प्रगतिशील भारत के निर्माण में स्वयं को समर्पित करने का संकल्प लेना चाहिए।

इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने हेतु निदेशक डाक सेवाएँ श्री कृष्ण कुमार यादव ने क्षेत्रीय कार्यालय के 22 एवं जोधपुर मंडल के 17 अधिकारी व कर्मचारियों को प्रशस्ति-पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। क्षेत्रीय कार्यालय के सहायक निदेशक कान सिंह राजपुरोहित, लेखाधिकारी एम जे व्यास, सहायक डाक अधीक्षक सर्वश्री बीआर राठौड़, पुखराज राठौड़, अनिल कौशिक, राजेंद्र सिंह भाटी, सुदर्शन सामरिया, प्रबंधक हरी किशन गोलानी, निजी सहायक राहुल कुमार, सिस्टम मैनेजर विनय तातेड़ व विनोद पुरोहित, कार्यालय सहायक संवर्ग में सर्वश्री चतुर्भुज पालीवाल, ओपी चांदोरा, कन्हैयालाल पालीवाल, अमित शर्मा, प्रहलाद राय मील, मनीष सिंह भाटी, ललित कुमार एवं एमटीएस संवर्ग में सर्वश्री भियाँ राम, भीमा रामपटेल, ओम प्रकाश पँवार को उत्कृष्ट कार्यों हेतु सम्मानित किया गया। एथलेटिक्स क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पदक विजेता स्नेहा जैन को भी सम्मानित किया गया। जोधपुर डाक मंडल से पोस्टमास्टर संवर्ग में आईदान राम, नेनूराम गोयल, शमशेर अली, डाक सहायक संवर्ग में सुनीता कुमारी, नीतू प्रजापत, जतन राज, राकेश दाधिच, निजी सहायक रीटा शर्मा, पोस्टमैन संवर्ग में रामू चौधरी, प्रभु सिंह, राजेन्द्र, एमटीएस संवर्ग में श्याम सुंदर, कन्हैया लाल एवं शाखा डाकपाल संवर्ग में देवाराम भील, कानाराम, गिरधर सेजू को डाक निदेशक ने सम्मानित किया।

इस अवसर पर जोधपुर मंडल के प्रवर डाक अधीक्षक बीआर सुथार, सहायक निदेशक इशरा राम, रेलवे डाक अधीक्षक एल. आर. परिहार, अधीक्षक बिहारी लाल, लेखाधिकारी बी.पी. टाक सहित डाक विभाग के तमाम अधिकारीगण, कर्मचारी और उनके परिजन मौजूद रहे।

(कान सिंह राजपुरोहित)
सहायक निदेशक -प्रथम
कार्यालय – पोस्टमास्टर जनरल, राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र, जोधपुर -342001