
अभाविप द्वारा स्वामी विवेकानंद सप्ताह युवा महोत्सव का आयोजन
फरीदाबाद। अभाविप फरीदाबाद द्वारा स्वामी विवेकानंद सप्ताह युवा दिवस के उपलक्ष्य में डी.ऐ.वी शताब्दी कॉलेज में युवा महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कॉलेज प्रधानाचर्या डॉ. सविता भगत जी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आज विश्व में युवाओं के प्रेरणास्त्रोत विश्व मंच पर भारतीय संस्कृति का सम्पूर्ण विश्व में भारतीय संस्कृति को गोरवान्वित करने वाले एवं युवाओं के प्रेरणास्त्रोत स्वामी विवेकानंद जी ही है। हमें उनके बताए रास्ते पर चलना चाहिए।
मुख्य वक्ता अभाविप के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. आजादवीर जी ने अपने संवोधन में कहा आज भारत विश्व में सबसे ज्यादा युवाओं का देश है, जहां 18 से 35 वर्ष के युवाओं की संख्या अधिक है आज इन्हीं युवा साथियों के कंधों पर देश का भविष्य हैं। युवाओं को स्वामी विवेकानंद जी से प्रेरणा लेकर उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प करना चाहिए। विशिष्ट अतिथि अर्चना सिंघल, अंजू गुप्ता,जी उपस्थित रही समापन भाषण में नवीन कार्यकर्ताओ का सम्मान किया गया कार्यक्रम में उपस्थित सभी छात्रों का अभिनन्दन किया। कार्यक्रम में सहयोग उर्वशी सपरा, अंजलि मनचंदा मैडम ने सहयोग किया, इस अवसर पर प्रीती नागर,जगदीश,हेमंत राघव , नवीन देशवाल ,गौतम, दीपक, अमन, कार्तिक, चिराग़ वत्स, विकास सैनी, हिमांशी, गायत्री, ज्योति, सोनिया, वरखा, आरती मिश्रा, दामीनी, संचित, मौनू, अमन दुबे, समेत अन्य छात्र छात्राएं उपस्थित थे।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked (*)