Friday, March 29, 2024
spot_img
Homeखेल की दुनियादेश भर के खिलाड़ियों का सम्मान और शारीरिक सौष्ठव प्रतियोगिता का आयोजन

देश भर के खिलाड़ियों का सम्मान और शारीरिक सौष्ठव प्रतियोगिता का आयोजन

दिल्ली में पिछले दिनों गुरु नन्वाराम मेमोरियल सोसाइटी के दूसरे सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर देश भर के खिलाड़ियों का सम्मान और शारीरिक सौष्ठव प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया . दिल्ली के दरिया गंज स्थित महावीर वाटिका में आयोजित इस समारोह में खिलाडियों के साथ सामाजिक कार्यकर्ताओं और उद्योग जगत में उत्कृष्ट कार्य करने वाली हस्तियों को भी सम्मानित किया गया. समारोह का उदघाटन राष्ट्रपति से पद्म भूषण प्राप्त कर चुके महाबली सतपाल ने किया. इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता सुमन कुमार गुप्ता , छेत्रिय निगम पार्षद सिम्मी जैन भी उपस्थित थे.

259276ba-a43d-49b7-b207-2adff9ea90de (1)गौर तलब है कि गुरु नन्वा राम ने लगभग ५० साल पहले आदर्श कुश्ती केंद्र एम हनुमान मंदिर की स्थापना की थी और उनकी याद में ही ये समारोह आयोजित किया जा रहा है. समारोह आयोजित करने वाली संस्था के चेयरमैन राजेश कुमार और प्रेसिडेंट राजकुमार और संयुक्त सचिव संजीव खन्ना के प्रयासों से आयोजित होने वाले इस समारोह में महाबली सतपाल, सुमन कुमार गुप्ता और सिम्मी जैन ने पुरस्कार वितरण किया. सम्मान पाने वालों में चांदनी महल थाना अध्यक्ष अनिल शर्मा, अल्प संखयक मोर्चा के राष्ट्रीय सचिव कासिम मलिक, थ्रो बाल एसोसिशन के अध्यक्ष कर्मा सिंह उपाध्यक्ष बसंत राणा, दिल्ली ओलम्पिक एसोसिशन के अध्यक्ष हरिओम गुप्ता, बॉक्सिंग चैम्पियन और नेशनल कोच बावना स्टेडियम के रमेश कुमार, भारतीय कब्बड्डी टीम के पुर्व कप्तान महिपाल सिंह, पूर्व जुडो खिलाडी और ए सी पी सायरा खान, अर्जुन पुरस्कार विजेता नरेश कुमार, ओलम्पिक खिलाडी रोहताश जैसी सक्षम हस्तियों को भी सम्मानित किया गया. सम्मान में उन्हें स्मृति चिन्ह, शाल और प्रशस्ति पात्र दिया गया.

image_print

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -spot_img

वार त्यौहार