1

एयर इंडिया में गूंजेगा- जय हिंद

एयर इंडिया की उड़ानों में हर उद्घोषणा के बाद अब यात्रियों को ‘जय हिंद’ भी सुनने को मिलेगा. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक सरकारी विमानन कंपनी ने इस संबंध में सोमवार को दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए. इसके मुताबिक एयर इंडिया की उड़ानों के दौरान चालक और उड़ान दल के सदस्यों यानी क्रू मेंबर के लिए किसी भी उद्घोषणा के बाद ‘जय हिंद’ बोलना अनिवार्य होगा.

वैसे यह पहला मौका नहीं है जब उड़ान दल के सदस्यों के लिए ऐसे दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. इससे पहले साल 2016 में भी एयर इंडिया के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर अश्विनी लोहानी ने चालक दल के सदस्यों के लिए ऐसे निर्देश जारी किए थे. तब उड़ान दल के सदस्यों से यात्रा के दौरान पहली उद्घोषणा के अंत में ‘जय हिंद’ बोलने के लिए कहा गया था.

इधर, एयर इंडिया के ताजा दिशा-निर्देशों को भारत-पाकिस्तान के मौजूदा तनाव भरे रिश्तों के साथ भी जोड़कर देखा जा रहा है.