1

अखिल भारतीय उर्दू सम्मेलन, शाम-ए-ग़ज़ल और पुस्तक मेला 7 एवं 8 नवम्बर को भोपाल में

भोपाल। मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी, संस्कृति विभाग और राष्ट्रीय उर्दू भाषा प्रचार समिति (एनसीपीयूएल) दिल्ली के संयुक्त तत्त्वावधान में 7 एवं 8 नवम्बर 2015 को अखिल भारतीय उर्दू अकादमी कॉफ्रेसं का आयोजन जनजातीय संग्रहालय शिमला हिल्स, भोपाल में किया जा रहा है। इस अवसर शाम-ए-गजल और पुस्तक मेला भी आयोजित किया गया है।
उर्दू अकादमी की सचिव डॉ नुसरत मेहदी ने बताया कि जनजातीय संग्रहालय के सहयोग से आयोजित इस कान्फ्रेंस में 7 नवम्बर 2015 की सुबह 10.30 बजे प्रमुख सचिव संस्कृति श्री मनोज श्रीवास्तव के मुख्य आतिथ्य में पद्मश्री मुज़फ्फ़र हुसैन (उपाध्यक्ष राष्ट्रीय उर्दू भाषा विकास परिषद् दिल्ली) की अध्यक्षता में और आयुक्त संस्कृति श्री अजात शत्रु श्रीवास्तव के विशेष आतिथ्य में शुभारंभ सत्र होगा। इसी दिन सुबह 11 बजे प्रथम सत्र में ‘उर्दू तालीम-ओ-तदरीस की सूरते हाल और मसाइल’ विषय पर दूसरे सत्र में 3 बजे ‘उर्दू जबान-ओ-अदब की सूरते हाल और मसाइल’ विषय पर बातचीत होगी। 7 नवम्बर 2015 को शाम 7 बजे देश के प्रख्यात गजल गायक मोहोम्मद हुसैन-अहमद हुसैन (जयपुर) गजलों की सांगीतिक प्रस्तुति देंगे।
दूसरे दिन 8 नवम्बर 2015 को 11 बजे तीसरे सत्र में उर्दू जबान-ओ-अदब में ग़ैर मुस्लिम कलमकारों की खिदमात’ विषय पर तथा अपराह्न 3 बजे समापन सत्र में ‘उर्दू के प्रचार-प्रसार में उर्दू भाषा विकास परिषद और उर्दू अकादमियों की भूमिका पर बात होगी। इस कान्फ्रेंस में देश की लगभग 15 उर्दू अकादमियों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सचिवो के अलावा बड़ी संख्या में साहित्यकार भाग लेंगे।

प्रतिभागी साहित्यकारों में इक़बाल मजीद, शमीम तारिक (मुम्बई), देवी सरन (भोपाल), नईम कौसर, चन्द्रभान ख्याल (दिल्ली), डॉ. मेहताब आलम, प्रो. आफाक अहमद, डॉ. नरेन्द्र वीरमणि (इंदौर), डॉ. रजिया हामिद, डॉ. अतीकउल्ला (दिल्ली), मनोहर केशव शामिल हैं।
संपर्क
डॉ. नुसरत मेहदी
सचिव
मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी, भोपाल