1

कोरोना की आफत के बीच मुंबई पुलिस का दिलखुश करनेवाला चेहरा

84 साल की वृद्धा का मनाया जन्मदिन, घर जाकर दिया केक और कहा – हैप्पी बर्थडे डे दादी
मुंबई। देश के जाने माने कॉस्मेटिक सर्जन डॉ. विजय शर्मा और डॉ. वंदना शर्मा उस वक्त हतप्रभ रह गए जब उनके दरवाजे पर अचानक एक पुलिसकर्मी हाथ में केक लेकर उनकी 84 साल की वृद्धा मां कुमुद शर्मा को जनमदिन की बधाई देने पहुंचा। लोखंडवाला कॉम्पलेक्स स्थित शास्त्री नगर में डॉ शर्मा के बंगले पर पहुंचे मुंबई पुलिस के इस जवान ने कुमुद शर्मा के चरण स्पर्श किए, उन्हें केक सौंपा, हाथ जोडे, और हैप्पी बर्थ डे दादी कहने के साथ ही उनके 85 वें जन्मदिन की बधाई दी एवं स्वस्थ रहने व दीर्घायु होने की शुभकामनाएं दी और विदाई ली।

जयपुर की मूल निवासी जीवन के 84 वसंत देख चुकी धर्मप्रेमी वृद्धा कुमुद शर्मा के लिए अपने पूरे जीवनकाल का यह एक ऐसा अनुभव था, जिसकी वह कभी कल्पना भी नहीं कर सकती थी। क्योंकि चरण छूने, बधाई देने एवं केक सौंप कर जाते हुए पुलिसकर्मी से जब पूछा कहा कि वे कहां से आ हैं, तो सिर्फ इतना ही कहा कि पुलिस विभाग से, अंबोली थाने से आए हैं। इस पुलिसकर्मी से शर्मा परिवार की कोई पूर्व पहचान नहीं थी। लेकिन फिर भी पुलिस विभाग की सदाशयता एवं यह मानवीय चेहरा देखकर शर्मा परिवार गदगद हैं। वैसे, पुलिस से कुमुद शर्मा का बहुत नजदीक नाता रहा है। उनके पति बरसों पहले राजस्थान में लम्बे समय तक पुलिस विभाग में कई बड़े पदों पर रहे हैं। अपने पूरे जीवन काल में उन्होंने पुलिसवालों को डंडे मारते तो बहुत देखा, लेकिन इस तरह से अचानक किसी की तरफ से ऐसी खुशी देते हुए नहीं देखा। विश्वविख्यात कॉस्मेटिक सर्जन डॉ. विजय शर्मा ने अपनी बुजुर्ग माता के जन्मदिन पर मुंबई पुलिस की ओर से मिले बधाई के इस अनमोल तोहफे के लिए पुलिस विभाग का आभार जताया है। डॉ. शर्मा ने कहा कि कोरोना संक्रमणकाल के सुरक्षा बंदोबस्त के इस भयावह दौर के बीच उनकी माताजी को खुशी देने के लिये पूरे पुलिस विभाग ने ने उनके प्रति जो भाव दर्शाया है, वह अपने आप में अदभुत अनुभव रहा।