Wednesday, April 24, 2024
spot_img
Homeमीडिया की दुनिया सेडीडी न्यूज़ के अशोक श्रीवास्तव लन्दन में सम्मानित

डीडी न्यूज़ के अशोक श्रीवास्तव लन्दन में सम्मानित

वरिष्ठ पत्रकार, डीडी न्यूज़ के प्रख्यात एंकर और संपादक अशोक श्रीवास्तव का लन्दन में हुआ सम्मान l ब्रिटेन की संसद के ऊपरी सदन हाउस ऑफ़ लॉर्ड्स में हुए एक कार्यक्रम में अशोक श्रीवास्तव को भारत गौरव स्वदेशी सम्मान से सम्मानित किया गया l हाउस ऑफ़ लॉर्ड्स में आयोजित एक कार्यक्रम में ब्रिटेन के सांसद राज लुम्बा ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया l अशोक श्रीवास्तव को मीडिया के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए ये सम्मान दिया गया l गौरतलब है कि अशोक श्रीवास्तव करीब तीन दशक से पत्रकारिता के क्षेत्र में हैं और वर्तमान में डीडी न्यूज़ में वरिष्ठ संपादक के पद पर कार्यरत हैं और उनका डेली शो ‘दो टूक’ डीडी न्यूज़ का सबसे लोकप्रिय कार्यक्रम है l

लन्दन में कांफ्लुएंस संस्था द्वारा आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भारत की केन्द्रीय विदेश राज्य मंत्री श्रीमती मीनाक्षी लेखी थीं l कार्यक्रम में पूर्व सांसद और प्रतापगढ़ की राजकुमारी रत्ना सिंह के साथ चुनाव आयोग के पूर्व जॉइंट डायरेक्टर मोहम्मद आमीन को भी भारत गौरव स्वदेशी सम्मान से सम्मानित किया गया l ये सम्मान समारोह लन्दन में तीन दिन के भारत महोत्सव का मुख्य कार्यक्रम था l कांफ्लुएंस संस्था भारत की संस्कृति, कला और कलाकारों को दुनिया भर में मंच देने के लिए 5 सालों से लगातार अलग-अलग देशों में भारत महोत्सव का आयोजन कर रही है l इस भारत महोत्सव में अलग अलग क्षेत्रों में काम करने वाली विशिष्ट विभूतियों को स्वदेशी भारत गौरव सम्मान से सम्मानित किया जाता है l

image_print

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -spot_img

वार त्यौहार