1

अटलजी ने कहा, दूसरी धोती की ज़रुरत नहीं

उज्जैन से 40 किलोमीटर दूर तराना कस्बे में हुआ था। यह वह समय था जब संघ अपनी पहचान बनाने के दौर से गुजर रहा था। अटलबिहारी बाजपेयी संघ के त्याग, तपस्या और आदर्शों की भट्टी में तपकर एक आदर्श स्वयंसेवक बने थे। यह 1960 की बात है जब संघ प्रचारक बनकर संघ के किसी काम के सिलसिले में वे तराना गए हुए थे। उस वक्त संघ प्रचारक किसी उचित जगह की तलाश कर वहां पर अपनी दिनचर्या व्यतीत करते थे। क्योंकि संघ कार्यालय के भवन उस समय बड़े नगरों में भी नहीं थे। ऐसे में तराना जैसे छोटे कस्बे में जाकर अटलजी ने अपना ठिकाना वहां के प्राचीन द्वारकाधीश मंदिर जिसको कुंड का द्वारकाधीश मंदिर के नाम से भी जाना जाता है, को बनाया।

द्वारकाधीश मंदिर में रात गुजारने के बाद अटलजी सुबह स्नान और भोजन करने के लिए मदनलाल रेटीवाले के आमंत्रण पर उनके घर पहुंचे। मदनलाल रेटीवाले के यहां पर जब वह स्नान के लिए बाथरुम में गए तो अपनी धोती उतार कर बाहर खूंटी पर टांग गए।

मदनलालजी ने जब अटलजी की धोती को देखा तो वह कई जगहों से फटी हुई थी और उसमे बेतरतीब तरीके से पैबंद लगे हुए थे। चूंकि मदनलालजी भी संघ के समर्पित कार्यकर्ता थे इसलिए उनको यह नागवार गुजरा कि संघ का कोई प्रचारक इस हालत में उनके घर से विदाई ले। वह कपड़े के कारोबारी भी थे, इसलिए उन्होने तुरंत अपनी दुकान से बेहतरीन एवन ब्रांड की धोती मंगवाई और फटी हुई पैबंद लगी धोती की जगह नई धोती टांग दी।

अटलजी जब स्नान कर बाहर निकले तो उन्होने अपनी पुरानी धोती के बारे में पूछा कि ’ वह कहां है? ‘ तब मदनलालजी ने कहा कि ‘ आपकी धोती फट गई थी इसलिए उसकी जगह मैने नई धोती मंगवा दी है। ‘ अटलजी ने तराना की इस भेंट को सहर्ष स्वीकार कर लिया। अटलजी जब खाना खाने के बाद मदनलालजी के घर से प्रस्थान करने लगे तो उनको अपना कपड़े का झोला कुछ भारी लगा।

तब उन्होंने उस झोले में देखा तो एक और उम्दा किस्म की धोती झोले में रखी हुई थी। उन्होने कहा कि ‘ यह क्या है ? ‘ तब मदनलालजी ने कहा कि ‘ दूसरी धोती भी आपके लिए है आप इसको बदल कर पहनते रहना ‘, लेकिन आदर्शवादी अटलजी ने दूसरी धोती को लेने से साफ इंकार कर दिया और कहा कि ‘ दूसरी धोती की जरूरत नहीं है और जब जरूरत होगी तो जहां पर रहूंगा वहां के संघ कार्यकर्ता इंतजाम कर देंगे।‘

20 साल बाद भी पहचान लिया धोती गिफ्ट करने वाले को –

इस बात को लंबा अरसा हो गया। इसके 20 साल बाद जब उज्जैन से जनसंघ के वरिष्ठ नेता सत्यनारायण जटिया ने जब राजनीति में पदार्पण करते हुए अपना पहला चुनाव लड़ा तो। अटलजी उनके प्रचार के लिए बतौर नेता जनसंघ उज्जैन पधारे। क्षीरसागर में अटलजी की सभा का आयोजन किया गया। उस वक्त मंच पर अटलजी के स्वागत के लिए मदनलाल रेटीवाले हार पहनाने गए तो 20 साल बाद अटलजी ने उनको पहचान लिया और उनके दोनों हाथ पकड़कर कहा कि ‘ आप वही एवन ब्रांड धोतीवाले मदनलालजी हो न ?’ इस तरह अटलजी ने अपने मुफलिसी के दिनों में भी अपने आदर्शवाद को कायम रखा साथ ही तराना के मदलालजी रेटीवाले की धोती के प्रसंग को भी वह कभी नहीं भूले।