1

अब एटीएम से जाएगी स्पीड पोस्ट

डाक विभाग और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एक नया प्रयोग शुरु करने जा रहे हैं, अब एटीएम मशीन की मदद से आप अपने पार्सल और लेटर भी भेज पाएंगे. जी हां, इंडिया पोस्ट के आंध्र प्रदेश सर्किल जल्द एक ही सेवा शुरू करने जा रहा है। 

 
इसके लिए डाक विभाग स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के साथ करार करेगा. अभी हाल ही में डाक विभाग ने पेस्ट ऑफिस सेविंग बैंक सेवा एटीएम के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से करार किया है. इसके लिए एसबीआई ने आंध्र प्रदेश में 95 एटीएम उपलब्ध कराए हैं. 
 
इस नई योजना के तहत आपको स्पीड पोस्ट करने के लिए लिए डाक घर जाने के बजाए अपने नजदीकी एटीएम तक जाना होगा. एटीएम से स्पीड पोस्ट भेजने की प्रक्रिया में महज दो मिनट का समय लगेगा. इस बात की जानकारी आध्र प्रदेश सर्किल के चीफ पोस्ट मास्टर जनरल बी वी सुधाकर ने दी. एटीएम में जाने के बाद आपको स्पीड बुकिंग का ऑप्शन चुनना होगा. इसके बाद पास में लगी वजन तौलने वाली मशीन पर अपने पैकेट का वजन करना होगा. इसके बाद इस पर जो फीस लगेगी वो आपको एटीएम की स्क्रीन पर दिखाई देगी. इस पूरी प्रक्रिया के बाद एटीएम से एक पर्ची निकलेगी जिसे आपको अपने पैकेट पर लगाना होगा.
 
इसके बाद अपने पार्सल को एटीएम में लगे बॉक्स में डालना होगा. बस आपका काम यहां पर खत्म इसके बाद डाक विभाग एटीएम से उस पैकेट को लेकर आपके बताए गए पते पर पहुंचाएगा.  अभी यह सेवा सिर्फ आंध्र प्रदेश में ही उपलब्ध होगी।