-
चैनलों की हनीप्रीत ने तो झाँसी की रानी को भी पीछे छोड़ दिया
हनीप्रीत के नॉनस्टॉप ‘एक्सक्लूसिव’ टीवी कवरेज को देखकर लगा कि उसका नाम तो ‘टीआरपी’ होना चाहिए। क्योंकि ऐसे चरित्र, ऐसी बोगस कहानियां और बेफालतू की बातें टीवी चैनलकर्मियों को निठल्ला और दर्शकों को बेवकूफ बनने पर मजबूर कर रही हैं।