-
दीना माझी नहीं, हम सब इस भ्रष्ट व्यवस्था की लाश ढो रहे हैं
एक दशरथ मांझी था जिसने अपनी पत्नी की खातिर पहाड़ को काट-काट कर एक सड़क बना डाली थी। केवल एक हथौड़ा और छेनी लेकर उसने अकेले ही 360 फुट लम्बे, 30 फुट चौड़े और 25 फुट ऊंचे पहाड़ को काट कर दो क्षेत्रों वजीरगंज और अतरी की दूरी को 55 किलोमीटर से 15 किलोमीटर कर दिया था।