-
इन अजीम शख्सियतों ने भारत के लिए छोड़ दिया था पाकिस्तान
भारत के बंटवारे और पाकिस्तान के बनने के बाद कई मुस्लिम लेखक और कलाकार पाकिस्तान गए। लेकिन पाकिस्तान में जिस तरह के हालात उन्होंने देखे, वह देख वे भारत लौट आए। इन लोगों में शाहरुख खान के पिता ताज मोहम्मद खान, उर्दू लेखिका कुर्रतुल एन हैदर, गीतकार साहिर लुधियानवी, मुस्लिम लीग के नेता जोगेन्द्र नाथ मंडल, महान शास्त्रीय गायक बड़े गुलाम अली खां और बेगम पारा जैसी शख्सियतें शामिल हैं।