-
केयर रेटिंग्स ने दी थी घोटाले की चेतावनी, मगर बैंक सोती रही
पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) के नेतृत्व में भारतीय ऋणदाताओं ने रेटिंग एजेंसी केयर द्वारा दो साल पहले फरवरी 2016 में जारी उस अहम चेतावनी को नजरअंदाज किया था कि नीरव मोदी की प्रमुख कंपनी फायरस्टार इंटरनैशनल प्राइवेट लिमिटेड (एफआईपीएल) भारी कर्ज, गड़बड़ शीट और सीमित ग्राहक और भौगोलिक पहुंच से जूझ रही थी। लेकिन घटनाक्रम में बदलाव तब आया जब 7 जून 2016 को केयर ने कहा कि उसने बैंकों से 'अनापत्ति प्रमाण पत्र' (एनओसी) मिलने के बाद एफआईपीएल को जारी रेटिंग तुरंत प्रभाव से वापस ले ली है। रेटिंग फर्म के एक अधिकारी ने नाम नहीं बताने के अनुरोध के साथ कहा, 'इन बैंकों ने ऐसे समय में रेटिंग वापस लेने के लिए एनओसी क्यों जारी की थी जब कंपनी से जुड़ी जांच और गंभीर हो रही थी।'