-
क्या था कर्नल पुरोहित का गुनाह?
हमारी सेना का एक कर्नल पिछले छह सालों से जेल काट रहा है। उसे क्यों फंसाया गया? यह कोई नहीं जानता। यूपीए सरकार के दिनों की यह घटना है। उस समय अनेक बातें सुनी गईं। जैसे यह कि ले.कर्नल पुरोहित नकली नोटों के सौदागरों की तह में पहुंच गए थे। खुलासा होता कि उन्हें नकली नोटों के काले कारोबारियों ने फंसा दिया। नरेन्द्र मोदी की सरकार के बनने पर यह तो उजागर हो रहा है कि ले.कर्नल पुरोहित पर अब तक चार्जशीट नहीं हुई है।