-
यानि, मौत के बाद भी रेडिओ पर नेताजी ने संदेश दिया था!
आजाद भारत की सरकारें फॉरमोसा द्वीप पर हुए विमान हादसे में सुभाष चंद्र बोस के 'बच जाने की बात' को स्वीकार करने से साफ तौर पर इनकार करती रहीं लेकिन अब सामने आए सबूत साफ तौर पर यह इशारा करते हैं कि नेताजी 1945 के प्लेन क्रैश में बच गए थे। फॉरमोसा अब ताइपेई के नाम से जाना जाता है।