-
गरीब छात्राओँ को स्कूल लाने के लिए शिक्षक ने कार खरीदी
गांव से विद्यालय की दूरी और आवागमन के साधन के अभाव में 7 छात्राएं 8वीं के बाद पढ़ाई छोड़ रही थीं। लेकिन सहायक अध्यापक ने लोन लेकर वैन खरीदी और छात्राओं को स्कूल छोड़ने के लिए दे दी। अब छात्राओं को निशुल्क विद्यालय तक लाया-लेजाया जा रहा है।