-
सिंहस्थ के रंग में रंगा उज्जैन, राजसी शान से निकली दूसरी पेशवाई
सदी के द्वितीय सिंहस्थ की द्वितीय पेशवाई उज्जैन में रविवार को नीलगंगा स्थित पड़ाव क्षेत्र से निकली। शहर भर के लिये उत्साह और उमंग भरा रहा। पड़ाव क्षेत्र से ही पेशवाई के दर्शन कर साधु-संतों का आशीर्वाद लेने के लिये श्रद्धालु उमड़े।