-
खिलौना कार बताती है रेल्वे के कोच में कहाँ गड़बड़ी है
बिलासपुर रेल मंडल के मैकेनिकल विभाग ने बच्चों के खिलौने वाली गाड़ी को परिस्कृत कर इसका इस्तेमाल कोचिंग डिपो में पहुंचने वाली ट्रेनों के पुर्जों की जांच करने के लिए टेक्नोलॉजी के रूप में ईजाद किया है। इसके लिए बच्चों की बैटरी ऑपरेटेड कार में रिकार्डिंग कैमरे और एलईडी लाइट से लैस कर उसे रिमोट के जरिए हर कोच के नीचे से गुजारते है।