-
सिंहस्थ में संस्कृत की कक्षा में संस्कृत सीखने देश भर के छात्र आए
उज्जैन के सिंहस्थ मेले के पंडालों में एक पंडाल ऐसा है जहां आज की नई पीढ़ी को भारत की देवभाषा (संस्कृत), धर्म संस्कृति व संस्कार सिखाए जा रहे हैं। देवभाषा संस्कृत के महत्व के साथ उससे जुड़ी तमाम अहम जानकारियां 10 साल से लेकर 16 साल तक के बच्चों को दी जा रही है।