1

कारवां-ए-उर्दू के अध्यक्ष अजीम अब्बास ने डॉ. चन्द्रकुमार जैन को दुबारा आहूत किया

राजनांदगांव। दोहा में प्रख्यात कवि-गीतकार डॉ. कुमार विश्वास और साहित्य अकादमी सम्मानित अजहर इनायती समेत देश-विदेश के नामचीन शायरों के साथ काव्यपाठ और तरन्नुम के साथ गीतों की यादगार प्रस्तुति के बाद लौटे दिग्विजय कालेज के हिंदी विभाग के प्रोफेसर डॉ. चन्द्रकुमार जैन को भरपूर सराहना मिल रही है । उन्हें कारवां-ए-उर्दू के चेयरमैन और कतर में रहकर भारत का नाम रौशन करने वाले जाने माने व्यक्तित्व अजीम अब्बास ने अब की बार एकल काव्यपाठ और प्रेरक उदबोधन के लिए दुबारा आमंत्रित किया है ।

अत्यंत आत्मीय और सम्मान भाव के साथ भेजे गए पैगाम में अजीम अब्बास ने कहा है कि डॉ. जैन ने अपनी रचनाओं के साथ-साथ दिल को छूने वाली आवाज़ तथा प्रभावी प्रस्तुति शैली से दोहा में हजारों श्रोताओं के दिलों को जीत लिया । उन्होंने भारत देश, अपने छत्तीसगढ़ प्रदेश और हिंदी का गौरव भी बढ़ाया है । साथ ही हिंदी-उर्दू दोआब के मंच पर साझा पेशकश वाले अल्फाजों की शानदार बानगी की रखी । लिहाजा, दोहा उन्हें एक बार और दिल से सुनेगा । डॉ. चन्द्रकुमार जैन ने कारवां-ए-उर्दू आभार का शुक्रिया अदा किया है ।