1

बीकानेर-चेन्नई एक्सप्रेस हुई ‘अणुव्रत एक्सप्रेस’

अणुव्रत महासमिति के निवर्तमान अध्यक्ष बाबुलाल गोलछा, कोषाध्यक्ष रतन लाल सुराणा एवं कार्यालय प्रभारी शांतिलाल पटावरी ने माननीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु से मिलकर बीकानेर-चेन्नई ट्रेन का नाम 'अणुव्रत एक्सप्रेस' रखने हेतु उनको धन्यवाद ज्ञापित किया और उक्त ट्रेन के डिब्बों में 'अणुव्रत आचार संहिता' लगाने हेतु अनुरोध भी किया । माननीय रेल-मंत्री जी ने इस पर गहराई से विचार करने का भरोसा दिलाया ।

धार्मिक-सामाजिक संगठनों तथा से जुड़े भाजपा के कार्यकर्ता बाबूलाल गोलछा ने पूर्व में चलने वाली जोधपुर-गुवाहाटी (वाया रतनगढ़) ट्रेन का पुनः परिचालन करने के लिए भी मंत्री महोदय से अनुरोध किया, जिसे उन्होंने गंभीरता से सुना एवं कहा कि तथ्यों की जानकारी प्राप्त करने के उपरान्त जो सम्भव होगा, करने का प्रयास किया जाएगा ।