1

भाजपा प्रत्याशी ने मात्र 181 मतों से जीता चुनाव

लोकसभा चुनाव में देश की एक सीट ऐसी भी थी जहां पर बेहद कांटे का मुकाबला रहा और रात करीब 10 बजे विजयी प्रत्‍याशी का फैसला हो सका। यूपी की मछलीशहर सीट पर बीजेपी के बीपी सरोज ने बीएसपी के टी राम को मात्र 181 वोटों से हरा दिया।

मछलीशहर लोकसभा सीट पर अंतिम समय तक मुकाबला रोचक बना रहा। हालत यह रही कि हर राउंड के बाद उलटफेर होता रहा। बीपी सरोज को जहां 4,88,397 वोट मिले वहीं टी राम 4,88,216 वोट पाकर दूसरे नंबर पर रहे। माना जा रहा है कि बीपी सरोज की जीत लोकसभा चुनाव 2019 में देश में सबसे कम अंतर की जीत है। मछलीशहर में मतों की गिनती शुरू होने के साथ ही उतार-चढ़ाव का दौर शुरू हो गया था।

पहले दो चरण तक बीजेपी करीब 14 सौ मतों से आगे थी। तीसरे राउंड में बीएसपी एक हजार वोटों से आगे हो गई। यही सिलसिला अन्‍य चरणों में बना रहा। टी राम ने केराकत और मछलीशहर विधान सभा क्षेत्रों से करीब 26-26 हजार की लीड ली। जफराबाद से भी टी राम आगे रहे। उधर, बीजेपी के बीपी सरोज को वाराणसी जिले में पड़ने वाली पिंडरा और जौनपुर की मड़‍ियाहूं विधानसभा सीट ने सहारा दिया।