1

भाजपा नेता पांडा का आरोप, फिल्मी हस्तियाँ आईएसआई की एजेंट

बॉलीवुड के कई लोग आईएसआई और पाकिस्तान के संपर्क में हैं। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयंत जय पांडा ने बीते बुधवार को एक ट्वीट में दावा करते हुये यह बात कही। वैजयंत जय पांडा ने अपने ट्वीट में कहा कि ऐसे दस्तावेज हैं जिनसे साबित होता है कि बॉलीवुड के कई दिग्गजों के आईएसआई और पाकिस्तान से लिंक है। हालांकि उन्होंने अपने ट्वीट में किसी का नाम नहीं लिया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि “कुछ बॉलीवुड हस्तियों के जम्मू-कश्मीर में हिंसा भड़काने वाले पाकिस्तानियों और अप्रवासी भारतीयों के साथ व्यक्तिगत और व्यावसायिक संबंधों को उजागर करते हुये हैरान करने वाले साक्ष्य देखे ,जिनका आईएसआई और पाकिस्तानी सेना से संबंध है। उन्होंने आगे कहा कि मैं अपील करता हूं देशभक्त बॉलीवुड के लोगों से कि ऐसे लोगों के साथ काम ना करें”।

गौरतलब है कि इस महीने की शुरूआत में भारत सरकार ने ह्यूस्टन में बॉलीवुड कार्यक्रमों के आयोजक पाकिस्तानी नागरिक रेहान सिद्दीकी को ब्लैकलिस्ट किया था। ह्यूस्टन में मौजूद रेहान सिद्दीकी भारत विरोधी गतिविधियों और खासकर कश्मीर विरोधी प्रसार में शामिल पाये गये थे। वहीं एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद से ही बॉलीवुड में आरोप और प्रत्यारोप का दौर चल रहा है। इस बीच जय पांडा का ट्वीट कई बड़े सवाल खड़े करता है।