Friday, March 29, 2024
spot_img
Homeकविताधन्य था वरेण्य "सुभाष" जीवंत नर था

धन्य था वरेण्य “सुभाष” जीवंत नर था

निराशा के तिमिर को भेद करके,
समंदर आग का भी पार करके,
संजोकर धैर्य डर को बाँध करके,
हिमालय शिखर भी फाँद करके,
“जयहिंद” घोष जिसने किया था,
“खून दो आजादी लो” नारा दिया था
निराभिमानी सदय
निरमल ह्रदय का ।
धन्य था वरेण्य “सुभाष”
जीवन्त नर था ।। (1)

जनम का रस जी भर पिया जो
रंजोगम भी हँस कर जिया जो
वतन परस्त था अंततक जो
देश हित लड़ा मृत्यु पर्यन्त तक जो
आजादी का पुजारी
हमराही विजय का ।
धन्य था वरेण्य “सुभाष”
जीवंत नर था ।। (2)

जीत ले जंग को उसे
नहीं विजेता कहूँगा मैं।
दिलों को जीत लेता जो
उसे “नेताजी” कहूँगा मैं ।।

जनम का अंत “विनोदम्”
निश्चित ही मरण है।
अमर है “सुभाष” मित्रो
व्यर्थ मृत्यु प्रकरण है।।
न जनमा था न जन्मेगा
विरल सुत भारती का ।
धन्य था वरेण्य “सुभाष”
जीवंत नर था ।।(3)

image_print

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -spot_img

वार त्यौहार