Thursday, April 25, 2024
spot_img
Homeप्रेस विज्ञप्तिसंस्कृत में शोधकार्य करने वाले ब्रजेन्द्र मालवीय को पीएचडी

संस्कृत में शोधकार्य करने वाले ब्रजेन्द्र मालवीय को पीएचडी

भोपाल। आज के समय में संस्कृत पढ़ने वालों की संख्या कम हो रही है, लोगों का झुकाव अंग्रेजी की तरफ हो रहा है। ऐसे में संस्कृत में शोध कार्य करना और पीएचडी की उपाधि प्राप्त करना एक सराहनीय प्रयास है। देवरिया जिला के पटनेजी गांव के रहने वाले ब्रजेन्द्र मालवीय ने संस्कृत में पीएचडी प्राप्त कर एक अनुकरणीय उदारहण पेश किया है। उन्होंने श्री जगदीशप्रसाद झाबरमल टीबड़ेवाला विश्वविद्यालय से “श्रीरामचरितमानस में वर्णित नारीपात्रों के उपदेशों में प्रयुक्त संस्कृत क्रियावाची शब्दों के मौलिकार्थ एवं प्रयोग : एक अध्ययन” विषय पर पीएचडी की उपाधि प्राप्त किया है। श्री मालवीय वर्तमान में भारतीय रेलवे में कार्यरत हैं। नौकरी के साथ – साथ उन्होंने अध्ययन भी जारी रखा।

हम सभी जानते हैं कि हमारे मौलिक ग्रंथ संस्कृत में हैं, उनमें वर्णित ज्ञान परंपरा तभी सामने आ सकती है जब संस्कृत में अध्ययन हो, शोधकार्य हो। श्री मालवीय द्वारा पीएचडी के लिए संस्कृत भाषा का चयन करना उत्साहवर्धक तो है ही साथ ही संस्कृत के क्षेत्र में संभावनाओं को भी रेखांकित करता है। आज यह आवश्यक है कि श्री मालवीय की तरह अन्य लोग भी संस्कृत में अध्ययन व शोधकार्य करने की पहल करें ताकि वास्तविकता का अनुसंधान किया जा सके।

image_print

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -spot_img

वार त्यौहार