Thursday, March 28, 2024
spot_img
Homeभारत गौरवयहाँ काले हिरणों को पर कोई आँख उठाकर नहीं देख सकता

यहाँ काले हिरणों को पर कोई आँख उठाकर नहीं देख सकता

सलमान खान को काले हिरण के शिकार के मामले में जेल जाना पड़ा। लेकिन यहां मेजा तहसील की पठारी इलाके में यह वन्य जीव मस्ती में कुलाचे भरते हुए पिछले 18 साल से विचरण कर रहे हैं। ग्रामीण इन पर बच्चों की तरह नजर रखते हैं, जिससे कोई इनका शिकार नहीं कर सकता।

मेजा के चांदखमरिया व महुली ग्राम पंचायतों की 1300 बीघा के इलाके में काले हिरणों का बसेरा है। दो महीने पहले राज्य सरकार ने इसे वन्य जीव संरक्षित क्षेत्र घोषित किया है। लेकिन यहां के ग्रामीण इनकी सुरक्षा वर्ष 2000 से कर रहे हैं। तभी तो इनकी तादाद बढ़कर अब चार सौ के पार पहुंच गई है। यहां काले हिरण ग्रामीण के घरों में पहुंच जाते हैं। घरेलू पालतू पशुओं के लिए बने नाद में पानी पीते हैं।

चांद खमरिया के राकेश पाल, बंशी पटेल व बब्बे का कहना है कि काले हिरण तो हमारे पशुओं के साथ भी विचरण करते हैं। कुलाचे भरते हुए दरवाजे व आंगन में भी आ जाते हैं। फसल का नुकसान भी कम करते हैं। खेतों में जाकर ये जीव घास ही चरते हैं। अगर किसी के खेत में भी काले हिरण चले जाते हैं तो कोई बोलता नहीं। तापमान अधिक होने पर टोंस नदी के किनारे बसे पटेहरा, खूंटा, सलैया खुर्द व अन्य गांवों में चले जाते हैं और फिर लौट आते हैं।

image_print

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -spot_img

वार त्यौहार