Friday, March 29, 2024
spot_img
Homeखबरेंकाँग्रेस के विज्ञापन को चुनाव आयोग ने नकार दिया

काँग्रेस के विज्ञापन को चुनाव आयोग ने नकार दिया

वो सपने दिखाते हैं, हम करके दिखाते हैं। कांग्रेस के इस लाइन पर तैयार किए गए ऑडियो-वीडियो फिल्मों को चुनाव आयोग की मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी (एमसीएमसी) ने रिजेक्ट कर दिया है।  कारण, इनमें कांग्रेस ने भाजपा व आम आदमी पार्टी पर सीधे हमला बोला था।

सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस की ओर से शुक्रवार को एक रेडियो जिंगल समेत पांच एड फिल्म की मंजूरी के लिए आवेदन मंगाए गए थे।  इसमें रेडियो जिंगल व एक एड वीडियो को मंजूरी दे दी गई मगर तीन एड फिल्म को नकार दिया गया।  नकारे किए गए फिल्मों में कांग्रेस ने भाजपा व आप के प्रदेश मुखिया का भी इस्तेमाल किया था।

एड फिल्मों में कांग्रेस वोटर को यह बताने की भी कोशिश कर रही है कि भाजपा व आम आदमी पार्टी साथ-साथ हैं।  चुनाव आयोग को आपत्ति इस बात की है कि एड फिल्म में सीधे पार्टी के साथ व्यक्तिगत नाम का इस्तेमाल किया गया है।  साथ ही इसमें दूसरे पार्टी के सिंबल को पेश किया गया है। आयोग ने फिलहाल इन तीन एड फिल्म को रिजेक्ट करके बदलाव करने को कहा है।

क्या था रिजेक्ट होने वाली एड फिल्म में
कांग्रेस की एड फिल्म का जुमला है कि दो व्यक्ति एक का नाम विजय तो दूसरे का अरविंद है।

एक ने मैं हूं आम आदमी वाली टोपी पहन रखी है जबकि दूसरे ने बीजेपी के चुनाव चिह्न वाला पट्टा गले में डाल रखा है। दोनों के हाथ में बिजली के बिल हैं।  आप के कार्यकर्ता के हाथ में दिल्ली के बढ़े हुए बिल है जबकि भाजपा के दूसरे मेट्रो शहरों का बिल है।

दोनों एक जगह मिलकर कांग्रेस की पोल खोलने की बात कर बिलों को मिलाना शुरू करते हैं। फिर पाते है दूसरे शहरों की तुलना में दिल्ली में बिजली के बिल कम हैं।  फिर दोनों कहते हैं अरे दूसरे तो सपने दिखाते हैं पर कांग्रेस ने कर के दिखाया है।

यह कहकर दोनों कांग्रेस वाला पट्टा गले में डाल देते हैं। निरस्त की गई तीनों फिल्में एक जैसी थी, जबकि प्रस्तुति अलग थी।

.

image_print

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -spot_img

वार त्यौहार