Friday, March 29, 2024
spot_img
Homeखबरेंमहाराष्ट्र के मुख्य मंत्री श्री फड़णवीस ने अमरजीत मिश्र के साथ किया...

महाराष्ट्र के मुख्य मंत्री श्री फड़णवीस ने अमरजीत मिश्र के साथ किया काशी दर्शन

मुंबई। मुख्य मंत्री बनने के बाद पहली बार काशी पहुंचे देवेन्द्र फडणवीस ने बाबा विश्वनाथ के दरबार में मत्था टेका,गलियों में घूमे,संकटमोचन हनुमान का दर्शन किया,गंगाजी में नौका विहार कर घाटों का इतिहास जाना,चौडी सडकों पर कार से घूमकर बनारस के विकास का जायजा लिया और देर शाम कबीर चौरा के सरोजा पैलेस सभागृह में संपन्न मराठी समाज के समारोह में शिरकत कर शुक्रवार को होनेवाले भाजपा के राष्ट्रीय अधिवेशन में शमिल होने के लिए दिल्ली चले गये ।गुरुवार की देर रात दिल्ली जाने से पहले श्री फडणवीस ने अपने 8 घन्टे की काशी यात्रा से कई निशाने साधे ।

उन्होंने मुंबई से सोलह सौ किलोमीटर दूर से उत्तरभारतीय व मराठी माणूस को एक साथ साधने का ‘मास्टर स्ट्रोक’ मारा है।फडणवीस की यात्रा को संदेशपरक बनाने के लिए उनके नजदीकी समझे जानेवाले प्रदेश भाजपा के महासचिव व महाराष्ट्र सरकार में राज्यमंत्री के ओहदे से नवांजे गये अमरजीत मिश्र दो दिनों से काशी में डेरा डाले हुए थे।उन्होंने काशी के प्रबुद्ध लोगों से संवाद साधकर मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस की उपलब्धियां गिनाई और फडणवीस के प्रशासनिक व राजनीतिक सूझबूझ की जानकारी दी।यूपी व महाराष्ट्र सरकार के बीच ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ योजना के तहत सांस्कृतिक आदान प्रदान के लिए हुए अनुबंध के अंतर्गत हो रहे ‘गीत रामायण’ के इस समारोह को सफल बनाने के लिए फिल्मसिटी के उपाध्यक्ष अमरजीत मिश्र ने बनारस की बस्तियों में छोटी छोटी कई बैठकें भी लीं ।

श्री फडणवीस की काशी यात्रा को शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे के प्रस्तावित काशी यात्रा के जवाब के रुप में भी देखा जा रहा है। उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर के विकास की जानकारी ली और इसके लिए योगी सरकार की सार्वजनिक तौर पर प्रशंसा कर हिंदू धर्मावलंबियों को भी आश्वस्त किया कि इस दिशा में काम हो रहा है।फडणवीस 2014 के लोकसभा चुनाव में मोदी के प्रचार के लिए वाराणसी आये थे।2014 से 2019 में वाराणसी के आधारभूत सुविधाओं में हुए जबर्दस्त विकास का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देना वे नहीं भूले ।

महादेव का दर्शन कर लौटने के बाद पत्रकारों के प्रश्नों का उत्तर भी नंपे तुले शब्दों मे ही दिया। महागठबंधन से होनेवाले राजनीतिक नफे नुक्सान की चर्चा न कर उन्होंने मोदी- योगी के विकास की ही चर्चा की।उन्होंने उत्तरप्रदेश के संस्कृति राज्यमंत्री डॉ नीलकंठ तिवारी को कई सुझाव भी दिये।और पूरी यात्रा के दौरान अपने साथ अमरजीत मिश्र को रखकर उनके बढते राजनीतिक कद का भी संकेत दिया।यूपी में मराठियों के कार्यक्रम मे आये महाराष्ट्र के सीएम फडणवीस ने 24 जनवरी को मुंबई में होनेवाले अभियान के उत्तरप्रदेश दिवस समारोह में आने की दावत देकर लोगों का मन भी मोहने की कोशिश की।

उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को काशी आये यूपी के राज्यपाल राम नाईक व महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस का औपचारिक स्वागत किया।साथ ही उन्होंने महाराष्ट्र में राज्यमंत्री दर्जा पाये फिल्मसिटी के उपाध्यक्ष अमरजीत मिश्र के कार्यों की प्रशंसा करते हुए उनका शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया।और सीएम फडणवीस की ओर मुखातिब होकर कहा कि अमरजीत महाराष्ट्र में उत्तरभारतियों के नेता तो हैं ही,लेकिन साथ ही मराठी व उत्तरभारतीय संस्कृति के बीच की एक जबर्दस्त कड़ी भी हैं।

image_print

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -spot_img

वार त्यौहार