आप यहाँ है :

बच्चों का सर्वांगीण विकास हमारी जिम्मेदारी : सुरेश चौकसे

भोपाल। बच्चे समाज का सबसे महत्वपूर्ण अंग हैं, बच्चों का सर्वांगीण विकास हो यह हम सब की जिम्मेदारी है। देश का प्रत्येक बच्चा स्वस्थ, शिक्षित और संस्कारी बनें, इस दिशा में हमें मिलजुलकर प्रयास करना होगा। यह बात एलएनसीटी ग्रुप के चेयरमैन श्री सुरेश चौकसे ने कही। वे राजधानी के अन्नानगर में सामुदायिक केंद्र के शुभारंभ अवसर पर बोल रहे थे। इस अवसर पर स्थानीय पार्षद फकीरा कचके, एसओएस बालग्राम के निदेशक संजीव सिंंह, चिन्मयमिशन के आचार्य श्री राघवनंद सहित बड़ी संख्या में बच्चे और उनके पालकगण उपस्थित थे। 

बच्चों के विकास के लिए समर्पित इस सामुदायिक केंद्र में एसओएस बालग्राम द्वारा बस्ती के  रहवासियों के बच्चों के विकास के लिए विशेष आयोजन लगातार किए जाते रहते हैं। आज इस आयोजन में विशेष सहयोग प्रतिभा फाउंडेशन द्वारा दिया गया। जिसके तहत शासकीय होम्योपैथी डिस्पेंसरी की टीम द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा एवं स्वास्थ्य जांच की गयी। इस कार्यक्रम में लगभग 200 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए उन्हें नि:शुल्क उपचार और दवाओं का वितरण किया गया।  इस शिविर का लाभ बच्चों के साथ साथ महिलाओं ने भी उठाया। कार्यक्रम में एलएनसीटी के ग्रुप डायरेक्टर संजय सीठा सलाहकार प्रतिभा श्रीवास्तव, प्रीति नायर सहित बड़ी संख्या में प्रबुद्धजन तथा समाजसेवी उपस्थित थे। 

image_pdfimage_print


सम्बंधित लेख
 

Get in Touch

Back to Top