Wednesday, April 24, 2024
spot_img
Homeदुनिया भर कीचीनी टीवी ने पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर को बताया भारत का हिस्सा

चीनी टीवी ने पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर को बताया भारत का हिस्सा

बीजिंग। चीन के सरकारी टीवी CGTN ने अपनी एक रिपोर्ट में दिखाया कि पूरा जम्मू और कश्मीर भारत का हिस्सा है। इसमें पाकिस्तान के अधिकृत हिस्से वाले कश्मीर को भारत का अंग बताया गया है, जिसकी दशकों से भारत मांग उठाता रहा है। बीते शुक्रवार को चीनी दूतावास पर हुए हमले की घटना के मामले में यह रिपोर्टिंग की गई थी।

हालांकि, यह साफ नहीं है कि चीनी सरकार की ओर से यह कदम जानबूझकर उठाया गया है या इसके पीछे चीन की कोई गणित है। मगर, चीन के इस कदम पर पाकिस्तान और पाकिस्तानी सेना की तरफ से प्रतिक्रिया दी गई है।

पूरे जम्मू और कश्मीर को भारत का हिस्सा दिखाने से चाइना-पाकिस्तान-इकोनॉमिक-कॉरिडोर (CPEC) पर भी असर पड़ेगा। भारत CPEC को लेकर कड़ा विरोध दर्ज कराता रहा है क्योंकि इससे उसकी संप्रभुता का उल्लंघन होता है।

CGTN को पहले CCTV-9 और CCTV News के नाम से जाना जाता था। यह चीन का अंतरराष्ट्रीय अंग्रेजी भाषा का समाचार चैनल है। बीजिंग से चलने वाले इस चैनल की शुरुआत 25 सितंबर 2000 को हुई थी और यह चाइना सेंट्रल टेलिविजन का हिस्सा है, जिसे सरकारी चाइना ग्लोबल टेलिविजन नेटवर्क ग्रुप संचालित करता है।

image_print

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -spot_img

वार त्यौहार