1

चीनी टीवी ने पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर को बताया भारत का हिस्सा

बीजिंग। चीन के सरकारी टीवी CGTN ने अपनी एक रिपोर्ट में दिखाया कि पूरा जम्मू और कश्मीर भारत का हिस्सा है। इसमें पाकिस्तान के अधिकृत हिस्से वाले कश्मीर को भारत का अंग बताया गया है, जिसकी दशकों से भारत मांग उठाता रहा है। बीते शुक्रवार को चीनी दूतावास पर हुए हमले की घटना के मामले में यह रिपोर्टिंग की गई थी।

हालांकि, यह साफ नहीं है कि चीनी सरकार की ओर से यह कदम जानबूझकर उठाया गया है या इसके पीछे चीन की कोई गणित है। मगर, चीन के इस कदम पर पाकिस्तान और पाकिस्तानी सेना की तरफ से प्रतिक्रिया दी गई है।

पूरे जम्मू और कश्मीर को भारत का हिस्सा दिखाने से चाइना-पाकिस्तान-इकोनॉमिक-कॉरिडोर (CPEC) पर भी असर पड़ेगा। भारत CPEC को लेकर कड़ा विरोध दर्ज कराता रहा है क्योंकि इससे उसकी संप्रभुता का उल्लंघन होता है।

CGTN को पहले CCTV-9 और CCTV News के नाम से जाना जाता था। यह चीन का अंतरराष्ट्रीय अंग्रेजी भाषा का समाचार चैनल है। बीजिंग से चलने वाले इस चैनल की शुरुआत 25 सितंबर 2000 को हुई थी और यह चाइना सेंट्रल टेलिविजन का हिस्सा है, जिसे सरकारी चाइना ग्लोबल टेलिविजन नेटवर्क ग्रुप संचालित करता है।