1

चित्रलेखा की संपादक माधुरी बेन कोटक का निधन

वरिष्ठ पत्रकार और जानी-मानी साप्ताहिक पत्रिका ‘चित्रलेखा’ की सह-संस्थापक माधुरीबेन कोटक का निधन हो गया है। माधुरीबेन ने गुरुवार को मुंबई में जुहू स्थित आवास पर अंतिम सांस ली। वह करीब 92 वर्ष की थीं।

 फोटोग्राफी से अपने करियर की शुरुआत करने वालीं माधुरीबेन 60 और 70 के दशक में एक महिला फोटोग्राफर के रूप में बहुत लोकप्रिय हुई थीं। वर्ष 1959 में ‘चित्रलेखा’ के संस्थापक वजू कोटक के देहांत के बाद माधुरी कोटक ने इस पत्रिका की कमान संभाली थी।

माधुरीबेन कोटक के निधन पर तमाम पत्रकारों, फोटोग्राफरों और साहित्यकारों समेत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी गहरा दुख व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है।