आप यहाँ है :

हास्य कवि और साहित्यकार हलीम आइना हुए सम्मानित

जानेमाने हास्य कवि एवं वरिष्ठ साहित्यकार कोटा के हलीम आइना को हाल ही में सोजत सिटी में “एडवोकेट स्व. वासुदेव सोंदू स्मृति पुरस्कार -2023” से अलंकृत कर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि विनोद बारहट,अध्यक्ष वीरेंद्र लखावत और विशिष्ठ अथिति सिद्धार्थ सादू ने हलीम आइना को सम्मान स्वरूप श्रीफल,शाल,मोतियों की माला तथा नकद राशि प्रदान कर सम्मानित किया।

आयोजको के आग्रह पर आइना ने अपनी हास्य व्यंग की रचनाएं सुना कर सभी को गदगद कर दिया। इस अवसर पर राजेश कुमारी सादू के बाल कविता संग्रह बच्चों की दुनिया का लोकार्पण भी किया गया। हलीम आइना को सम्मनित होने पर कोटा के अनेक साहित्यकारों ने बधाइयां प्रेषित की हैं।

image_pdfimage_print


सम्बंधित लेख
 

Get in Touch

Back to Top