Friday, April 19, 2024
spot_img
Homeउपभोक्ता मंचआम रेल यात्रियों से सीधे जुड़ने के लिए श्री प्रभु की एक...

आम रेल यात्रियों से सीधे जुड़ने के लिए श्री प्रभु की एक और पहल

रेल सफर में यात्री अब गंदगी, पानी की किल्लत, खाद्य पदार्थ की गुणवत्ता, भ्रष्टाचार और छेड़छाड़ आदि की शिकायत सीधे रेलमंत्री से कर सकेंगे। शिकायत दर्ज कराने के लिए रेलमंत्री का पता पूछने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। यात्रियों की मदद के लिए रेलवे बोर्ड ने आरक्षित टिकटों के पीछे रेल मंत्री का ट्विटर एकाउंट दर्ज करने का फैसला लिया है।

रेलवे बोर्ड ने सभी मंडलों के वरिष्ठ मंडलीय वाणिज्य प्रबंधकों (सीनियर डीसीएम) को रिजर्वेशन और बुकिंग सिस्टम में बदलाव करने के निर्देश जारी किए हैं। नए निर्देशों के मुताबिक टिकट के पीछे रेल मंत्री के ट्विटर एकाउंट एट द रेट सुरेश प्रभु और एट द रेट रेल मिनिस्ट्री के साथ ही हेल्पलाइन नंबर 182 भी छापा जाएगा। फिलहाल आरक्षित टिकट प्रणाली में ही यह सुविधा दी जा रही है। बदलाव सफल रहने पर रेलवे बोर्ड जोनल और डीआरएम के ट्विटर एकाउंट छापने के साथ ही अनारक्षित टिकट प्रणाली में भी इस व्यवस्था को लागू कराने की योजना बना रहा है।

यात्रियों की मुश्किलें समझने और उनसे सीधे संवाद के लिए रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने छह महीने पहले ट्विटर एकाउंट शुरू कराया था। संवाद कायम करने के लिए शुरू की गई यह व्यवस्था शिकायत दर्ज कराने का सबसे सक्रिय प्लेटफार्म बनने लगी तो रेलवे बोर्ड ने इसे आम जन तक पहुंचाने का फैसला किया। पिछले छह महीने में रेल मंत्री के ट्विटर एकाउंट पर न सिर्फ 4.12 लाख से ज्यादा शिकायतें दर्ज हुईं, बल्कि इनका तत्काल समाधान भी हुआ।

image_print

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -spot_img

वार त्यौहार