1

हिंदी दिवस की पूर्व संध्या पर सान्निध्य का आयोजन

नई दिल्ली : हिंदी दिवस की पूर्व संध्या पर दैनिक जागरण द्वारा हिंदी को समृद्ध और मजबूत बनाने की मुहिम ‘हिंदी हैं हम’ के अंतर्गत सानिध्य का आयोजन शुक्रवार 13 सितम्बर को 12 बजे से शाम 6 बजे तक इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय कला केंद्र दिल्ली में किया जायेगा .दिनभर चलने वाले इस कार्यक्रम के विभिन्न सत्रों में वक्ताओं में प्रसून जोशी , प्रो.सुधीश पचौरी, अब्दुल बिस्मिल्लाह, राम बहादुर राय ,प्रो. आनंद कुमार ,जैनेद्र सिंह, सच्चिदानंद जोशी एवं आरजे दिव्या शामिल होंगी.

इस कार्यक्रम के विभिन्न सत्रों में मातृभाषा हिंदी से जुड़ी संभावनाओं, हिंदी में विकास के अवसर,हिंदी के विभिन्न पहलुओं, कार्य क्षेत्रों में हिंदी की जरूरत,हिंदी के भविष्य तथा वर्तमान समय में हिंदी की दशा एवं दिशा पर वरिष्ठ कवि ,साहित्यकार, विचारक और आलोचक अपनी अपनी अनुभव साझा करेंगे .

कार्यक्रम की दिनभर की रुपरेखा कुछ इस प्रकार रहेगी.मशहूर कवि और गीतकार प्रसून जोशी विज्ञापन और फ़िल्मों की दुनिया की जानीमानी हस्ती हैं उनके साथ ‘विज्ञापन की हिंदी’ सत्र में वरिष्ठ पत्रकार एवं लेखक अनंत विजय रूबरू होंगे . ‘गाँधी और हिंदी’ सत्र में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केन्द्र के अध्यक्ष राम बहादुर राय एवं समाजशात्री प्रो आनंद कुमार से वरिष्ठ पत्रकार हर्षवर्धन त्रिपाठी बातचीत करेंगे. हिन्दी साहित्यकार, आलोचक एवं विश्लेषक सुधीश पचौरी, हिन्दी साहित्य जगत के प्रसिद्ध उपन्यासकार अब्दुल बिस्मिल्लाह और डॉ. रमा एक साथ सत्र ‘हिंदी, समाज और धर्म’ में होंगे जिसका संचालन चर्चित लेखक भगवानदास मोरवाल करेंगे.

कार्यक्रम का आरम्भ ‘हिंदी का भविष्य’ सत्र होगा जिसमें वक्ता इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय कला केंद्र के सदस्य सचिव सच्चिदानंद जोशी होंगे. दुसरे सत्र ‘रेडियो की बदलती भाषा’ में ऑल इंडिया रेडियो से जैनेद्र सिंह एवं रेडियो सिटी से आरजे दिव्या से संचालक राहुल नील बातचीत करेंगे.

इस समारोह में दैनिक जागरण के 75 वर्ष की प्रगतिशील यात्रा पर एक विशेष प्रदर्शनी भी प्रदर्शित की जायेगी .

सान्निध्य कार्यक्रम की रुपरेखा

शुक्रवार 13 सितम्बर 2019

· 12 बजे – उद्घाटन सत्र – ‘हिंदी का भविष्य’ –वक्ता – इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय कला केंद्र के सदस्य सचिव सच्चिदानंद जोशी.

· 12:30 बजे से 1:30 बजे – ‘रेडियो की बदलती भाषा’ , वक्ता – ऑल इंडिया रेडियो से जैनेद्र सिंह एवं रेडियो सिटी से आरजे दिव्या एवं संचालक राहुल नील.

· 2:30 बजे से 3:30 बजे – ‘गाँधी और हिंदी’, वक्ता – इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केन्द्र के अध्यक्ष राम बहादुर राय एवं समाजशात्री प्रो आनंद कुमार से वरिष्ठ पत्रकार हर्षवर्धन त्रिपाठी की बातचीत

· 4 बजे से 5 बजे –‘हिंदी, समाज और धर्म’, वक्ता – हिन्दी साहित्यकार, आलोचक एवं विश्लेषक सुधीश पचौरी, हिन्दी साहित्य जगत के प्रसिद्ध उपन्यासकार अब्दुल बिस्मिल्लाह और डॉ., संचालक चर्चित लेखक भगवानदास मोरवाल.

· 5 बजे से 6 बजे – ‘विज्ञापन की हिंदी’ वक्ता – प्रसून जोशी से अनंत विजय का सवांद .

संपर्क
संतोष कुमार
M -9990937676