Friday, March 29, 2024
spot_img
Homeपाठक मंचकोरोना से खुद भी बचना होगा और दूसरों को भी...

कोरोना से खुद भी बचना होगा और दूसरों को भी…

भारत में कोरोना केसों की संख्या अब 33 लाख के पार हो चुकी है। बुधवार को रिकार्ड 75 हजार 995 नए केस सामने आए, ये एक दिन में सबसे ज्यादा हैं। इससे पहले 22 अगस्त को 70 हजार 67 लोग संक्रमित मिले थे। पिछले 24 घंटों में 18 हजार 782 एक्टिव केसों की बढ़ौतरी हुई। भारत में हर दिन संक्रमितों के बढ़ने की रफ्तार दुनिया में सबसे तेज हो गई है। दूसरे नम्बर पर या तो अमेरिका रहता है या फिर ब्राजील। इन दोनों देशों में रोजाना 20-25 हजार नए केस मिल रहे हैं। आंकड़ों को देखें तो भारत में अब हर दस लाख की आबादी में 27 हजार 243 लोगों की कोरोना टैस्टिंग हो रही है। इनमें 2393 लोग संक्रमित पाए जा रहे हैं। इतनी ही आबादी में 44 लोगों की मौत हो रही है। मरने वालों की संख्या अब 60 हजार हो चुकी है। आंकड़े बताते हैं कि संक्रमित मरीजों की ठीक होने वालों की दर बढ़कर 76 फीसदी हो चुकी है और मृत्यु दर दो प्रतिशत से नीचे आ चुकी है।

एक्टिव केसों से तीन गुणा ज्यादा लोग अब कोरोना वायरस को हराकर जीवन की जंग जीत चुके हैं। इस बात का श्रेय डाक्टरों, नर्सों और तमाम विशेषज्ञों को दिया जा रहा है कि उन्होंने अपनी जान की परवाह न करते हुए संक्रमित लोगों का उपचार किया। कोरोना से जंग में कई डाक्टर, नर्स और पुलिसकर्मी जान गंवा चुके हैं। अब तो टेस्टिंग की रफ्तार भी काफी तेज है। लॉकडाउन के अनलॉक होते ही हालात सामान्य जरूर लग रहे हैं। जो लोग दो माह पहले खुद को बेबस समझते थे, घरों में बंद थे, उन्होंने बाहर निकलना शुरू कर दिया है। महामारी का डर भी जेहन से निकलना शुरू हो गया है। जैसे-जैसे पाबंदियां खत्म हो रही हैं लोगों पर से मनोवैज्ञानिक दबाव कम हुआ है।

रोजाना 75 हजार से अधिक केस सामने आने से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ने से चिंताएं स्वाभाविक हैं। घनी आबादी वाले उत्तरी राज्यों में जांच की रफ्तार उम्मीद के मुताबिक नहीं। उत्तर प्रदेश और बिहार में भी कोरोना के मरीज रोजाना मिल रहे हैं। उम्मीद तो की जाती थी कि भारत कोरोना से जंग जल्दी जीत लेगा लेकिन वैक्सीन आने में अभी समय लगेगा। लोगों को है इंतजार कब आएगी कोरोना वेक्सिन और कब मिलेगी मुसीबत से निज़ाद ?

माना कि कोरोना का डर जेहन से निकल गया हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम एहतियाती उपाय करना छोड़ दें। कोरोना वायरस से युद्ध में यह स्लोगन दिमाग में बैठाना होगा-सावधानी हटी, दुर्घटना घटी। सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने को लोग भूलने लगे है | कुछ ने मास्क पहनने के बदले दिखावे के लिए उसे गले का हार बना कर घूमते है शायद केसों के बढ़ने का यही कारण है तभी तो दिल्ली में साप्ताहिक बाज़ार की अनुमति देकर सरकार पीछे हट गई और बाज़ार बंद हो गया |

अब सबसे बड़ी चुनौती यह है कि संक्रमण छोटे कस्बों से लेकर गांवों तक पहुंच चुका है। अब आने वाले दिनों में त्यौहार आने वाले हैं, भले ही रामलीलाओं का मंचन और दशहरा पर्व का आयोजन नहीं किया जाएगा, फिर भी लोगों की गतिविधियां तेजी से बढ़ेंगी। बिहार में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं, इससे वहां भी राजनीतिक गतिविधियां बढ़ेंगी। लोगों की गतिविधियां बढ़ने से संक्रमण की आशंकाएं भी अधिक होंगी। इसलिए काफी सावधानी बरतने की आवश्यकता है।

भारतीयों को सोचना होगा कि वे कोरोना से युद्ध लड़ रहे हैं। समर अभी शेष है, इसलिए लोगों को अपना संकल्प मजबूत करके वायरस से लड़ना होगा। अगर हमने लापरवाही बरती तो वायरस फैल सकता है जिसे काबू करने के लिए बहुत ज्यादा समय लग सकता है। आर्थिक गतिविधियां प्रभावित हैं, सिनेमाघर बंद हैं, खेल जगत का माहौल और रोमांच सब कुछ शिथिल है। खेल के मैदान में न दर्शकों की भीड़, न तालियों की गड़गड़ाहट और न ही हौसला अफजाई। स्थिति सामान्य तभी होगी जब कोरोना का साया छंट जाएगा। लोगों को सोचना होगा कि आखिर वे कोरोना के साथ जीना चाहेंगे या कोरोना से मुक्त होकर। अगर कोरोना से मुक्त होना है तो फिर खुद भी बचना होगा और दूसरों को भी बचाना होगा अगर ऐसा नहीं किया गया तो कोरोना से जूझते हुए लोगों की कुर्बानियां सब जाया चली जाएंगी।

अशोक भाटिया,
A /0 0 1 वेंचर अपार्टमेंट ,
वसंत नगरी,वसई पूर्व ( जिला पालघर-401208)
फोन/ wats app 9221232130

image_print

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -spot_img

वार त्यौहार