आप यहाँ है :

दिल्ली प्रेस क्लब चुनाव 30 मई को

प्रेस क्लब आॅफ इंडिया में 30 मई को मतदान होना है। गौतम लाहरी और राहुल जलाली का पैनल चुनाव मैदान में है। 

पैनल एक- 
राहुल जलाली (अध्यक्ष), श्री कृष्णा (उपाध्यक्ष), नदीम अहमद काजमी (महासचिव), विनिता यादव (संयुक्त सचिव), अरुण जोशी (कोषाध्यक्ष) मैनेजिंग कमेटी के सदस्य- प्रफुल्ल कुमार सिंह, अजय झा, सीएस लूथरा, उज्जवल कुमार, अजय अग्रवाल, दिनेश तिवारी, कोमल शर्मा, मानस प्रतिम गोहन, मनन कुमार, नीरज ठाकुर, संजय सिंह, विश्व रमन केसर, सुधी रंजन सेन, विजय शंकर चतुर्वेदी, रवि बत्रा  औरj  मृंगाक प्रभाकर।
 
पैनल दो- 
गौतम लाहरी (अध्यक्ष), अबंतिका घोष (उपाध्यक्ष), प्रदीप श्रीवास्तव (महासचिव), राकेश आर्य (संयुक्त सचिव), संजय कुमार (कोषाध्यक्ष),मैनेजिंग कमेटी के सदस्य-अन्नपूर्णा झा, रमन कुमार, श्याम सुंदर, अशीत कुनाल, मिथिलेश कुमार सिंह, हिमांशु मिश्रा, दीपक कुमार और एसएस शम्स इस बार चुनाव में पहली बार उम्मीदवारों का एक लाख रुपये जमानत राशि के रुप में जमा करना पड़ रहा है जिसको चुनाव में मुद्दा बनाया गया है। 

image_pdfimage_print


सम्बंधित लेख
 

Get in Touch

Back to Top