Thursday, April 25, 2024
spot_img
Homeमीडिया की दुनिया सेडिजिटल मीडिया आया एक मंच पर

डिजिटल मीडिया आया एक मंच पर

देश के तमाम डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का सबसे बड़ा समूह ‘इंडियन डिजिटल मीडिया एसोसिएशन’ (IDMA) सोमवार को अस्तित्व में आ गया है। एसोसिएशन की ओर से जारी बयान में कहा गया है, ‘यह राष्ट्रहित को सर्वोपरि मानती है। यह राष्ट्र समर्थक और भारतीयों द्वारा नियंत्रित एसोसिएशन है। इसका स्वामित्व और नियंत्रण भारतीयों के पास है।’

एसोसिएशन के अनुसार, ‘फाउंडिंग मेंबर्स की कुल यूनिक व्युअरशिप की बात करें तो इसके 100 मिलियन से ज्यादा यूजर्स हैं और यह ‘नेशन फर्स्ट’ के सिद्धांत पर काम करेगी। एसोसिएशन के संस्थापक संदस्यों में OpIndia.com, Goachronicle.com, Republicworld.com, OTV Digital, DeshGujarat.com, Assamlive.com, NewsX.com, Sundayguardianlive.com और InKhabar.com शामिल हैं। हमें यह बताते हुए काफी खुशी हो रही है कि 25 से ज्यादा अन्य डिजिटल न्यूज मेंबर्स को इसमें शामिल किया जा रहा है।’

एसोसिशन के बारे में ऑनलाइन न्यूज पोर्टल GoaChronicle.com के फाउंडर और एडिटर-इन-चीफ Savio Rodrigues का कहना है, ‘आने वाले वर्षों में देश में डिजिटल मीडिया में काफी बदलाव देखने को मिलेगा। ऐसे में देश के मीडिया संस्थानों के एक मंच पर आकर एसोसिएशन के गठन से इस क्षेत्र में उन्हें अपनी आवाज उठाने के लिए निश्चित रूप से बल मिलेगा।’

वहीं, ‘OpIndia’ की एडिटर नूपुर शर्मा ने एसोसिएशन के गठन का स्वागत करते हुए कहा, ‘डिजिटल मीडिया में काफी ताकत है। यह न केवल डिजिटल मीडिया को मजबूत करने बल्कि उसे संगठित करने व हितों की वकालत करने का प्रयास है। डिजिटल मीडिया के अंदर देश को नया आकार देने और लोगों को अपनी बात रखने का मंच प्रदान करने की ताकत है।’

एसोसिएशन की ओर से जारी बयान में कहा गया है, ‘इतिहास में पहली बार तमाम डिजिटल प्लेटफॉर्म्स ने मिलकर एक एसोसिएशन का गठन किया है। इसका उद्देश्य न केवल सदस्य डिजिटल प्लेटफॉर्म के हितों की रक्षा करना है, बल्कि सभी हितधारकों के साथ संवाद में सक्रिय रूप से भाग लेना और न्यूज के मानकों को बनाए रखना है। एक स्व-नियामक निकाय के रूप में यह डिजिटल मीडिया प्लेटफार्म्स की आंख-कान होंगे, जो अपनी ओर से एक मध्यस्थ के रूप में अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे।’

image_print

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -spot_img

वार त्यौहार