1

विश्वविद्यालय युवा उत्सव में दिग्विजय के होनहारों का जलवा

राजनांदगाँव । हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग के युवा उत्सव में प्रतिनिधित्व के लिए दिग्विजय कॉलेज में भाषण और वादविवाद विधाओं की प्रतियोगिताएं सोत्साह सम्पन्न हुईं। उत्कृष्ट चयन के मद्देनजर भाषण के विषय बहुआयामी रखे गए । वादविवाद में इस सदन की राय में देश का विकास युवाओं के कंधे पर ही संभव है विषय पर पक्ष और विपक्ष में युवाओं के झकझोरने वाले विचार सामने आए ।

प्राचार्य डॉ. बी.एन. मेश्राम के प्रेरक मार्गदर्शन में युवा उत्सव के विधा संयोजक डॉ. चन्द्रकुमार जैन ने विद्यार्थियों को युवा उत्सव की युगान्तरदीर्घ परंपरा और महत्व की जानकारी दी । साथ ही प्रभावी ढंग से बोलने की कला के रोचक टिप्स भी दिये । डॉ. नीलम तिवारी में दोनों विधाओं में प्रतिभागियों की प्रस्तुति की सारगर्भित समीक्षा कर उपयोगी सुझाव भी दिए ।

संयोजक डॉ. जैन ने परिणाम घोषित करते हुए बताया कि भाषण में ।महाविद्यालय की प्रतिभा ईश्वरी शर्मा तथा वादविवाद में नावेशचंद्र साहू तथा ईश्वरी शर्मा के पहला स्थान प्राप्त किया । ये विजेता प्रतिभागी अब दुर्ग विश्वविद्यालय में युवा उत्सव की इन प्रतियोगिताओं में दिग्विजय कालेज का गौरव बढ़ाएंगे ।