Thursday, April 25, 2024
spot_img
Homeखबरेंदीनदयाल समाजसेवा केंद्र ने गोरेगाँव में शुरु किया वाचनालय

दीनदयाल समाजसेवा केंद्र ने गोरेगाँव में शुरु किया वाचनालय

मुंबई में जहाँ लोगों के पास खुद के बारे में सोचने का समय नहीं होता, ऐसे में यहाँ ऐसे कई लोग, कई संस्थाएँ ऐसी हैं जो अपने बारे में नहीं समाज के बारे में सोचती है। दीनदयाल समाजसेवा केंद्र विभिन्न सामाजिक व शैक्षणिक गतिविधियों में तो अगुआ रहता है और अब इस केंद्र ने मुंबई के गोरेगाँव मे एक ऐसा वाचनालय शुरु किया है, जिसका लाभ क्षेत्र के विद्यार्थी और बुजुर्ग लोग आसानी से ले सकेंगे। गोरेगाँव पूर्व में श्रीमती नीलवा व हरीश परुलेकर दंपती निजी स्तर पर अपना वाचनालय चला रहे थे। उन्होंने इस वाचनालय के लिए अपने संग्रह से दीनदयाल समाज सेवा केंद्र द्वारा शुरु किए गए इस वाचनालय के लिए दान दे दी। ये वाचनालय उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नाईक के निवास रहे गोरेगाँव पूर्व स्थित 201, योगायोग अपार्टमेंट, 9 जय प्रकाश नगर में शुरु किया गया है।

वाचनालय का शुभारंभ महाराष्ट्र की राज्य मंत्री श्रीमती विद्या ठाकुर ने सुप्रसिध्द मराठी लेखक श्री अरुण शेवते, हिंदी लेखक डॉ. करुणाशंकर उपाध्याय, श्री जय प्रकाश ठाकुर, व श्री भागवत परिवार के श्री वीरेन्द्र याज्ञिक की उपस्थिति में किया।

इस पुस्तकालय के शुभारंभ के अवसर पर ही कई लोगों ने अपने निजी संग्रह से पुस्तकें दान कर एक उदाहरण पेश किया।

वाचनालय में हिंदी, अंग्रेजी, गुजराती, मराठी सभी भाषाओं में विविध विषयों पर दुर्लभ पुस्तकें हैं। इस वाचनालय में प्रतिदिन सुबह 9 से 12 व शाम 5 से 8 बजे तक किसी से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।

वाचनालय के शुभारंभ के अवसर पर श्रीमती विशाखा कुलकर्णी, एडवोकेट श्री अमित मेहता, श्री स्वानंद ओक, श्री सुभाष देव व श्री जयंत विद्वांस भी उपस्थित थे।

image_print

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -spot_img

वार त्यौहार