Thursday, March 28, 2024
spot_img
Homeप्रेस विज्ञप्तिलोकसभा अध्यक्ष को दिव्या जैन ने भेंट की अपनी पत्रिका

लोकसभा अध्यक्ष को दिव्या जैन ने भेंट की अपनी पत्रिका

पर्यावरण संरक्षण व सामाजिक चेतना का अभियान चला रही पर्यावरण मित्र दिव्या कुमारी जैन ने आज लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला साहब से उनके निवास पर मिल उन्हें अपनी पर्यावरण मित्र पत्रिका के नव प्रकाशित ग्याहरवें संस्करण की प्रति भेंट की व पत्रिका के विषय मे बताया माननीय बिरला जी जो कि उसे तब से जानते व मानते है जब कि मात्र 9 वर्ष की उम्र में उसने पर्यावरण चेतना का अभियान प्रारम्भ किया था ओर उन्हें कपड़े का थैला भेंट कर पॉलीथिन पर प्रतिबंध हेतु आग्रह किया था ।

दिव्या ने बताया कि उसने गत 12 वर्षो में अपने अभियान के तहत उसने अच्छी उपलब्धियां भी प्राप्त की है ,उसने हजारो की संख्या में पत्र पॉलीथिन पर प्रतिबंध हेतु माननीय प्रधानमंत्री जी , मुख्यमंत्री जी , मंत्री गण, राष्ट्रपति जी राज्यपाल जी आदि को लिखे है और उसे विस्वास है इन पत्रों का प्रभाव निश्चित रूप से आने वाले समय मे अवश्य मिलेगा जिस प्रकार कहि राज्यो में पॉलीथिन बेन हुई है निश्चित रूप से एक दिन पूरे भारत मे प्रतिबंधित होगी । हो सकता है नयावर्ष 2022 पॉलीथिन प्रतिबन्ध की खुशियां लेकर आये । और आएगा कुछ तो होगा 2022 में ऐसा उसे विश्वास है।

दिव्या ने बताया कि उसे अपने अभियान के तहत अब तक विभिन्न स्तर पर 100 से अधिक बाए सम्मान व नाम मिले है उसने अब तक इस अभियान के तहत पुरानी साड़ियों के कपड़े से बने कपड़े के 50000 से अधिक थैले, अपील पत्र स्टिकर व पर्यावरण मित्र पत्रिका के ग्यारह संस्करण के माध्यम से 44000 पर्यावरण मित्र पत्रिका का जिले,राज्य व देश भर में प्रमुख स्थानों व सम्मानीय जनों को निःशुल्क विरतण किया है । लक्ष्य एक ही है कि लोग स्वयं के लिए ,परिवार के स्वास्थ्य व पर्यावरण के संरक्षण के लिए जागरूक होंवे ओर इसमे उसे बहुत कुछ हद तक सफलता भी मिली है । लोग पॉलीथिन के नुकसान व पौधारोपण व उनकी सुरक्षा के महत्व को समझ भी रहे हैं।

दिव्या ने बताया कि उसने अब तक स्कूलों के माध्यम से हज़ारों बच्चो को व बड़ो को भी पर्यावरण चेतना की शपथ भी दिलाई है । अब वह 5 जून तक पर्यावरण मित्र पत्रिका ,स्टिकर व थैलो का निशुल्क वितरण करेगी ।पत्रिका के इस विमोचन/भेंट माननीय बिरला साहब को पहुंचाना को दिव्या ने एक ओर उपलब्धि बताया है ।

संपर्क
दिव्या कुमारी जैन 9214963491

image_print

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -spot_img

वार त्यौहार