1

कीट इन्टरनेशनल स्कूल का मेधावी छात्र दिव्यांशु मालू

strong>भुवनेश्वर।
11जुलाई को प्रकाशित जी-मेन रिजल्ट(सेशन-1) के आधार पर ओडिशा में टाप किया भुवनेश्वर स्थित कीट इन्टरनेशनल स्कूल का मेधावी छात्र दीव्यांशु मालु। दीव्यांशु ने कुल 99.98 प्रतिशत अंक अर्जित कर यह गौरव अपने नाम किया। यही नहीं. कीट इन्टरनेशनल स्कूल के कुल 10 मेधावी छात्र जी-मेन क्लीयर किए हैं।

अपनी प्रतिक्रिया में कीट-कीस-कीम्स शैक्षिक संस्थान समूह के प्राणप्रतिष्ठाता तथा कंधमाल लोकसभा सांसद प्रोफेसर अच्युत सामंत ने खुशी प्रकट करते हुए दिव्यांशु ,उसके शिक्षकों तथा उसके अभिभावक को बधाई दी है। साथ ही साथ उन्होंने स्कूल के कनिश्क,दीप्तांशु,प्रथम आदि को भी बधाई दी है जिन्होंने जी-मेन ओडिशा(सेशन-1) में 99 प्रतिशत से अधिक अंक लाकर स्कूल का मान बढाया है। प्रोफेसर सामंत ने स्कूल की चेयरपरशन डा. मोनालिसा बल ,प्राचार्य डा संजय सुआर तथा सभी स्टाफ को भी बधाई दी है। गौरतलब है कि भुवनेश्वर स्थित कीट इन्टरनेशनल स्कूल एक ऐसा स्कूल है जो आरंभ से ही क्वालिटी टीचिंग को प्रोमोट कर रहा है।