आप यहाँ है :

कीट इंटरनेशनल स्कूल भुवनेश्वर के दीव्यांशु ने बढ़ाया कीट का गौरव

भुवनेश्वर ।

ओडिशा जी ऐडवांस टापर कीट इंटरनेशनल स्कूल भुवनेश्वर के दिव्यांशु ने सर्वप्रथम आकर पूरे संस्थान का गौरव बढ़ाया है।

इस पर शैक्षिक समूह के प्राणप्रतिष्ठाता तथा कंधमाल लोकसभा सांसद प्रोफेसर अच्युत सामंत ने बधाई दी है।

गौरतलब है कि दिव्यांशु का आल इण्डिया रैंक 11 रहा है। प्राप्त जानकारी के आधार पर दीव्यांशु के नाम अन्तर्राष्ट्रीय फीजिक्स ओलंपियाड के स्वर्ण पदक विजेता का भी रहा है। स्कूल के कनिष्क मोदी ने आल इण्डिया में 200वां रैंक,दीप्तांशु मालु ने 226वां रैंक तथा विद्याधर साहू ने 762वां रैंक अर्जितकर स्कूल का मान बढाया है।स्कूल की अध्यक्षा डॉ. मोनालिसा बल तथा प्राचार्य डा संजय सुआर ने भी अपने मेधावी सफल छात्रों को बझाई दी है।

image_pdfimage_print


सम्बंधित लेख
 

Get in Touch

Back to Top