1

डॉ.चन्द्रकुमार जैन का पीटीएस में विशेष व्याख्यान तीन दिसंबर को

राजनांदगांव। संस्कारधानी के ख्याति प्राप्त वक्ता, साहित्यकार, समाज सचेतक और दिग्विजय कालेज के राष्ट्रपति सम्मानित प्रोफ़ेसर डॉ.चन्द्रकुमार जैन, प्रदेश के गौरवशाली पुलिस प्रशिक्षण संस्थान पीटीएस में तीन दिसंबर, गुरूवार को अतिथि व्याख्यान देंगे। संस्थान के पुलिस अधीक्षक श्री टी.एक्का के मार्गदर्शन में संचालित 69 वें नव आरक्षक बुनियादी प्रशिक्षण सत्र के प्रशिक्षणार्थियों को डॉ.जैन पुलिस के छवि निर्माण के साथ-साथ पुलिस-जनता सम्बन्ध को अधिक प्रभावी तथा समाजोपयोगी बनाने के लिए उपयोगी सुझाव देंगे।

व्याख्यान का उद्देश्य देश भक्ति और जन सेवा के संकल्प के अनुरूप प्रशिक्षणार्थियों को अपनी जिम्मेदारी के बेहतर निर्वहन की दिशा में अभिप्रेरित करना है। गौरतलब है कि लोक प्रशासन, हिन्दी, अंगेजी, समाजशास्त्र और दर्शन शास्त्र जैसे पांच विषयों में स्नातकोत्तर, एलएल बी और डाक्टरेट सहित आरटीआई ओसीसी की उपाधियाँ प्राप्त डॉ.चन्द्रकुमार जैन पीटीएस में पुलिस और मानव व्यवहार, पुलिस-जनता संवाद, पुलिस सेवा की महत्ता,व्यक्तित्व विकास, व्यवहार कौशल जैसे विषयों और मुद्दों पर सतत प्रभावशाली व्याख्यान और मार्गदर्शन देकर प्रशंसनीय सेवाएँ दे रहे रहे हैं।