1

डॉ. मुखर्जी पर डॉ. चंद्रकुमार के चिंतन का प्रसारण 14 अगस्त को

राजनांदगांव। संस्कारधानी के यशस्वी शिक्षाविद, सामाजिक सचेतक, साहित्यकार, वक्ता और दिग्विजय कालेज के हिंदी विभाग के राष्ट्रपति सम्मानित प्रोफ़ेसर डॉ.चन्द्रकुमार जैन के चिंतन का प्रसारण 14 को सुबह 6 :30 बजे आकाशवाणी से किया जायेगा। डॉ. जैन का चिंतन भारत के महान शिक्षाविद, दार्शनिक और अखंड भारत के स्वप्नदृष्टा डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के अविस्मरणीय योगदान पर एकाग्र होगा। चिंतन में डॉ. जैन ने डॉ. मुखर्जी के कर्मठ व्यक्तित्व और उनके कृतित्व पर प्रेरक और रोचक शैली में प्रकाश डाला है।उल्लेखनीय है कि डॉ. चंद्रकुमार जैन ने छत्तीसगढ़ के अंग राग पर केंद्रित आठ भागों वाले धारावाहिक के आलावा विविध विषयों पर प्रसारणों का शतक पूरा करने का गौरव अर्जित कर लिया है। उनके चिंतन का प्रसारण विगत तीन दशक से निरंतर हो रहा है।